भगवा झंडा फाड़ने का मामला: आमागढ़ वन क्षेत्र में किसी को जाने की अनुमति नहीं

जयपुर पुलिस ने आमागढ़ में शांति व्यवस्था बनाए को लेकर निकाला फ्लैग मार्च, किरोड़ीलाल मीणा ने 1 अगस्त को आने का किया दावा

जयपुर @ jagruk janta। जयपुर के आमागढ़ में भगवा झंडे को फाड़ने का विवाद बढ़ता जा रहा है। एक अगस्त को राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर झंड़ा फहराने का दावा किया है। वहीं विवाद में घिरे गंगापुर सिटी के विधायक रामकेश मीणा ने भी एक अगस्त को आमागढ़ में आने का दावा किया है। आमागढ़ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने पुलिस अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि आमागढ़ वन क्षेत्र है और यहां पर किसी को आने की अनुमति नहीं है। उन्होंने लोगों से भी बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

चेतक, क्यूआरटी, एसटीएफ की टीमें शामिल

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख गलतागेट थाने पहुंचे। हल्की बरसात होने के बावजूद पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में पुलिस के चेतक वाहन ,वज्र ,अग्निवर्षा ,क्यू आर टी ,एसटीएफ एवं बसें शामिल थी । यह फ्लैग मार्च सूरजपोल अनाज मंडी से शुरू होकर गलता गेट तिराहा, ईदगाह कट ,ऋषि गालव नगर ,गणेशपुरी कट ,गलता गेट तिराहा, गोवर्धन पुरी ,ऑटोमोबाइल नगर ,नागतलाई कली का भट्टा ,आरएसी कट ,आमागढ़ चौराहा, वेद पुरी, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा ,नायकों का टीबा ,विद्याधर जी का बाग ,सिसोदिया गार्डन ,घाट के बालाजी होते हुए गलता धाम से वापस सूरजपोल अनाज मंडी पहुंचा। इस फ्लैग मार्च में एएसपी सुमित गुप्ता ,एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा सहित पुलिस के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे।

आखिर आमागढ़ में क्या हुआ

दरअसल, आमागढ़ में लगे भगवा झंडे को असमाजिक लोगों ने उपद्रव कर फाड़ दिया था। एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा भी दिखाई दे रहे थे। झंडे को फाड़ने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दोनों पक्षों की से रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि यहां पर कुलदेवी आंबा माता का मंदिर बना हुआ है। भूमाफिया जमीन को कब्जाने का प्रयास कर रहे है। वहीं हिंदु संगठन ने भी मूर्ति तोड़ने व भगवा झंडे को फाड़ने का आरोप लगाया। इसी बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी विवाद में आ गए। उन्होंने एमएलए रामकेश मीणा पर आरोप लगाया। एक दिन पहले ही उन्होंने आमागढ़ में आकर पूजा अर्चना करने और झंडा फहराने का दावा किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...