बड़ा हादसा : बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे उतरे पटरी से, हादसे में कईयों ने तोड़ा दम, कई हुए घायल, देखे वीडियो

जागरूक जनता नेटवर्क। पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुरुवार को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के पांच से छह डिब्बे पटरी से उतरे और ट्रैक के पास ही पलट गए। घटना में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि करीब 20 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।भारतीय रेलवे ने भी इस हादसे पर बयान जारी किया। बताया गया है कि हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। घटना में ट्रेन के करीब 12 डिब्बों पर असर पड़ा। डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना-राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

बताया गया है कि दोमोहानी के सबसे करीब जलपाईगुड़ी स्टेशन है। यहां से एक राहत ट्रेन को भेजा गया है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। इस बीच एक यात्री ने कहा है कि ट्रेन में अचानक से एक झटका लगा, जिसके बाद डिब्बे पलट गए। कुछ लोगों की मौत भी हुई है।

इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। ट्रेन में सवार लोगों के परिजन- 03612731622, 03564 255190, 050 34666, 0361-273162, 2731622, 2731623 पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

दूसरी तरफ रेलवे सीपीआरओ शशि किरण ने भी इस घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जलपाईगुड़ी से मरीजों के लिए एक्सिडेंट रिलीफ वैन निकल चुकी है। कितने यात्री हताहत हुए हैं, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन बीकानेर से इस ट्रेन में 308 यात्री निकले थे।”  कैप्टन किरण ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी घटनास्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद ही हादसे की वजह सामने आ पाएगी। इस बीच सामने आया है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। 

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...