बड़ा हादसा : बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे उतरे पटरी से, हादसे में कईयों ने तोड़ा दम, कई हुए घायल, देखे वीडियो


जागरूक जनता नेटवर्क। पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुरुवार को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के पांच से छह डिब्बे पटरी से उतरे और ट्रैक के पास ही पलट गए। घटना में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि करीब 20 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।भारतीय रेलवे ने भी इस हादसे पर बयान जारी किया। बताया गया है कि हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। घटना में ट्रेन के करीब 12 डिब्बों पर असर पड़ा। डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना-राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

बताया गया है कि दोमोहानी के सबसे करीब जलपाईगुड़ी स्टेशन है। यहां से एक राहत ट्रेन को भेजा गया है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। इस बीच एक यात्री ने कहा है कि ट्रेन में अचानक से एक झटका लगा, जिसके बाद डिब्बे पलट गए। कुछ लोगों की मौत भी हुई है।

इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। ट्रेन में सवार लोगों के परिजन- 03612731622, 03564 255190, 050 34666, 0361-273162, 2731622, 2731623 पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

दूसरी तरफ रेलवे सीपीआरओ शशि किरण ने भी इस घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जलपाईगुड़ी से मरीजों के लिए एक्सिडेंट रिलीफ वैन निकल चुकी है। कितने यात्री हताहत हुए हैं, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन बीकानेर से इस ट्रेन में 308 यात्री निकले थे।”  कैप्टन किरण ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी घटनास्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद ही हादसे की वजह सामने आ पाएगी। इस बीच सामने आया है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। 


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों के इलाज के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

Thu Jan 13 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। मकर सक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी के दौरान घायल होने वाले पक्षियों के इलाज के लिए नियंत्रण कक्ष गठित किया गया है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि 14 से 16 जनवरी तक […]

You May Like

Breaking News