रूस से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की धमकी (अपवाह): सुरक्षा कारणों से उज्बेकिस्तान डाइवर्ट, 238 पैसेंजर और सात क्रू मेंबर सवार


बम की धमकी के बाद रूस से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट को शनिवार सुबह उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया गया। पुलिस के मुताबिक, अजूर एयर की फ्लाइट ने रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भरी थी।

गोवा के सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर डाबोलिम एयरपोर्ट के डायरेक्टर के पास मेल भेजा गया था। इसमें लिखा था कि प्लेन में एक बम प्लांट किया हुआ है।

प्लेन को भारत के एयरस्पेस में घुसने से पहले ही डायवर्ट किया
अधिकारी के मुताबिक प्लेन में बम होना का मेल मिलते ही इसे भारत के एयरस्पेस में घुसने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया था। यह फ्लाइट डाबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर पहुंचने वाली थी। वहीं डायवर्ट किए जाने के बाद इसने साढ़े 4 बजे उज्बेकिस्तान में लैंड किया। प्लेन में 238 पैसेंजर और सात क्रू मेंबर सवार हैं। यात्रियों में दो नवजात और 7 क्रू मेंबर होने की जानकारी भी मिली है।

9 जनवरी को जामनगर एयरपोर्ट पर कराई गई थे मॉस्को-गोवा फ्लाइट की लैंडिंग
12 दिन पहले भी अजूर एयर की मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली थी। तलाशी के बाद इसमें कुछ नहीं मिला था।

9 जनवरी को रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट मॉस्को से गोवा आ रही थी। सोमवार रात बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इसे जामनगर डाइवर्ट किया गया था। NSG की टीम ने 10 घंटे तक फ्लाइट, यात्रियों और क्रू मेंबर्स के सामान की तलाशी ली, लेकिन तलाशी में न तो बम मिला और न ही कुछ संदिग्ध मिला। इस दौरान 244 यात्रियों और क्रू मेंबर को फ्लाइट से उतारा गया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आई एम नॉट ए मिरेकल मैन, हम तो बब्बर शेर हैं, Dhirendra शास्त्री (बागेश्वर धाम) ने खोला अपनी शक्तियों का राज

Sat Jan 21 , 2023
बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्पष्ट किया है कि वे कोई चमत्कार नहीं करते और न उनके पास कोई चमत्कारी शक्ति है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वे तो केवल अपने इष्ट देव की प्रेरणा […]

You May Like

Breaking News