जयपुर। @ jagruk janta केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की विभिन्न सेवाओं और कैडर के 41 अधिकारियों को भारत सरकार के संयुक्त सचिव (जेएस) का दर्जा दिया है। इसमें 5 आईपीएस, 9 आईआरएस और भारतीय रेलवे की विभिन्न सेवाओं के 27 अधिकारी शामिल है। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के ललित बोहरा और लखपत सिंह चौधरी को भी जेएस बनाया है।
बोहरा इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (आईआरटीएस) के 1998 बैच के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के अधिकारी हैं। वे मौजूदा समय में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य वाणिज्यक प्रबंधक (सीसीएम) के पद पर कार्यरत हैं। वहीं लखपत सिंह इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस (आईआरएसएस) के 1997 बैच के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के अधिकारी हैं। ये अभी रेलवे की कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) में मुख्य सामग्री प्रबंधक (सीएमएम) के पद पर कार्यरत हैं।
.
.
.