उद्घाटन कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया विद्यार्थियों को विकास का तोहफा


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि राष्ट्र के लिए नई युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए विद्यार्थियों को मिलने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही एक मात्र साधन है इस हेतु सरकार ने अपने स्तर पर कदम उठाए हैं किंतु निजी शिक्षण संस्थानों के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

जयपुर @ जागरूक जनता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि राष्ट्र के लिए नई युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए विद्यार्थियों को मिलने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही एक मात्र साधन है इस हेतु सरकार ने अपने स्तर पर कदम उठाए हैं किंतु निजी शिक्षण संस्थानों के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

डॉक्टर सतीश पूनिया मनोज क्लासेज के उद्घाटन समारोह के मौके पर बोल रहे थे कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमावत ने बताया कि संस्था ने अपने अथक प्रयासों से संस्था को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आधार पर क्षेत्र के अग्रणी संस्थानों में शामिल कर कीर्तिमान रचा है व बहुत ही अल्प समय में विद्यार्थियों व अभिभावकों में विश्वास बनाने में सफलता प्राप्त की है।

समारोह में निदेशक मनोज कुमावत, सरपंच सीताराम सैनी, पिंकू कुमावत, विकास चौधरी, राजेंद्र अटल, रणधीर सिंह पूनिया, राहुल सिंह, निर्मला कुमावत, पूजा चेजारा, नेहा अटल, योगेंद्र सिंह पूनिया समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर बायीं ओर एनएसयूआई और दायीं ओर एबीवीपी का धरना

Mon Mar 1 , 2021
राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर शनिवार रात विवाद के बाद अब यहां ABVP और NSUI दोनों संगठनों ने धरना शुरू कर दिया है। एबीवीपी का 7 दिन से विभिन्न मांगों के संबंध में धरना चल रहा है। शनिवार रात […]

You May Like

Breaking News