राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर बायीं ओर एनएसयूआई और दायीं ओर एबीवीपी का धरना


राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर शनिवार रात विवाद के बाद अब यहां ABVP और NSUI दोनों संगठनों ने धरना शुरू कर दिया है। एबीवीपी का 7 दिन से विभिन्न मांगों के संबंध में धरना चल रहा है। शनिवार रात एनएसयूआई के कार्यकर्ता यहां आए और फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद सोमवार को दोनों ही संगठन आंदोलन की राह पर हैं।

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर शनिवार रात विवाद के बाद अब यहां ABVP और NSUI दोनों संगठनों ने धरना शुरू कर दिया है। एबीवीपी का 7 दिन से विभिन्न मांगों के संबंध में धरना चल रहा है। शनिवार रात एनएसयूआई के कार्यकर्ता यहां आए और फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद सोमवार को दोनों ही संगठन आंदोलन की राह पर हैं।

वीसी अटके, छात्र उलझे

NSUI की ओर से ABVP से जुड़े छात्रों पर किए गए हमले के विरोध में धरने पर बैठे विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने वीसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस ने इस संबंध में छात्रों से खासी मशक्कत की। छात्र भी पुलिस से उलझते रहे। बाद में बमुश्किल वीसी को प्रवेश कराया जा सका।

7 दिन से बैठे हैं धरने पर

असल में एबीवीपी के कार्यकर्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रमोटी छात्रों को 5 फीसदी बोनस अंक, पीजी में सीट बढ़ाने और नॉन कॉलेजिएट छात्रों से विमर्श शुल्क न लेने की मांगों को लेकर 7 दिन से धरने पर हैं। देर रात धरना दे रहे छात्रों पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लाठियों से हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों संगठन एक-दूसरे पर हमलावर हैं। सोमवार को एनएसयूआई ने यहां सदबुद्धि यज्ञ तक भी कर दिया। अभी मौके पर खासा तनाव है। भारी पुलिस बल तैनात है।

इस विवाद में कई कार्यकर्ताओं को चोट आई हैं। पुलिस ने एबीवीपी की शिकायत पर एनएसयूआई के 3 और 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति खंडित, सर्वसमाज के लोगो ने धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन

Mon Mar 1 , 2021
सूरजगढ़ के पास गांव पिलोद पंचायत समिति सूरजगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। इससे सभी सर्व समाज में भारी आक्रोश बना हुआ है। पिलानी @ जागरूक जनता। […]

You May Like

Breaking News