जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत 1 लाख 15 हजार 677 मतों से विजयी हुए

जोधपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतदान की मंगलवार को मतगणना राजकीय महिला पोलोटेक्निक महाविद्यालय व राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) जोधपुर में संपन्न हुई। मतगणना में जोधपुर संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा में से 5 विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी से श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा 3 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री करणसिंह उचियारड़ा को बढ़त मिली।

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) श्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 1 लाख 15 हजार 677 मतों से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री करणसिंह उचियारड़ा को पराजित किया। श्री गजेन्द्र सिंह को कुल 7 लाख 30 हजार 56 मत प्राप्त हुए जबकि श्री करणसिंह उचियारड़ा को 6 लाख 14 हजार 379 मत ही मिले।

उन्होंने बताया कि शेरगढ विधानसभा क्षेत्र में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को 84 हजार 480 मत एवं श्री करण सिंह उचियारड़ा को 74 हजार 852 मत प्राप्त हुए तथा श्री शेखावत को 9 हजार 628 मतों से बढ़त मिली। इसी प्रकार सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को 90 हजार 5 मत एवं श्री करण सिंह उचियारड़ा ने 74 हजार 824 मत प्राप्त हुए तथा श्री शेखावत को 15 हजार 181 मतों से बढ़त मिली। वहीं, जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को 77 हजार 390 मत एवं श्री करण सिंह उचियारड़ा को 50 हजार 661 मत प्राप्त हुए तथा श्री शेखावत को 26 हजार 729 मतों से बढ़त मिली। इसी प्रकार सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को 1 लाख 17 हजार 233 मत एवं श्री करण सिंह उचियारड़ा को 81 हजार 585 मत प्राप्त हुए तथा श्री शेखावत को 35 हजार 648 मतों से बढ़त मिली। वहीं, लूणी विधानसभा क्षेत्र में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को 1 लाख 24 हजार 26 मत तथा श्री करण सिंह उचियारड़ा को 89 हजार 151 मत प्राप्त हुए तथा श्री शेखावत को 34 हजार 875 मतों से बढ़त मिली।

उन्होंने बताया कि फलोदी विधानसभा मंे श्री करण सिंह उचियारड़ा को 77 हजार 833 मत एवं श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 75 हजार 259 मत प्राप्त हुए तथा श्री करणसिंह उचियारड़ा को 2 हजार 574 मतों से बढ़त मिली। इसी प्रकार लोहावट विधानसभा में श्री करण सिंह उचियारड़ा को 83 हजार 994 मत तथा श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को 79 हजार 801 मत प्राप्त हुए तथा श्री उचियारड़ा को 4 हजार 193 मतों से बढ़त मिली। वहीं, पोकरण विधानसभा में श्री करणसिंह उचियारड़ा को 75 हजार 328 मत प्राप्त हुए तथा श्री गजेन्द्र सिंह को 74 हजार 784 मत प्राप्त हुए तथा श्री उचियारड़ा को 544 मतों से बढ़त मिली।

पोस्टल बैलट के ये रहे आंकड़े

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलट में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को 7 हजार 78 मत तथा श्री करण सिह उचियारड़ा को 6 हजार 151 मत प्राप्त हुए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...