जयपुर, अजमेर और टोंक सहित अन्य स्थानों को पानी पिला रहे बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.82 आरएल मीटर पर ठहर गया है।
जयपुर। जयपुर, अजमेर और टोंक सहित अन्य स्थानों को पानी पिला रहे बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.82 आरएल मीटर पर ठहर गया है। यदि बांध में पानी की आवक नहीं होती है तो यह पानी मार्च, 2022 तक दिया जा सकता है और उसके बाद पानी की परेशानी खड़ी होगी। लेकिन राजस्थान में दूसरे दौर की बारिश अगले सप्ताह अपनी मेहर बरसाएगी और आशा है कि बीसलपुर बांध में जमकर पानी की आवक होगी। जलदाय विभाग और सिंचाई विभाग को उम्मीद है कि दूसरे दौर में त्रिवेणी अपनी अधिकतम ऊंचाई पर चलेगी और बांध लबालब हो जाएगा।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता (बीसलपुर) शुभेंदू दीक्षित ने बताया कि बांध का जलस्तर इस मानसून 312.50 आरएल मीटर पर आता है तो विभाग 15 जुलाई, 2022 तक जयपुर, अजमेर, टोंक व अन्य स्थानों को लगातार पानी दे सकता है। वर्तमान जलस्तर 310.82 मीटर पर है, जिससे मार्च, 2022 तक पानी दिया जा सकता है। इसके अलावा यदि जल स्तर 312.50 मीटर से ऊपर जाता है तो बांध से सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था भी हो सकती है। जलदाय विभाग को उम्मीद है कि जिस तरह हर बार अगस्त और सितंबर की बारिश के दौरान बांध में पानी की आवक होती है। इस साल भी सितंबर तक जमकर पानी आएगा।
इस मानसून 1 मीटर 46 सेंटीमीटर पानी की आवक
बीसलपुर में पानी की आवक की बात करें तो इस मानसून अब तक एक मीटर 46 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी है। मानसून से पहले जलस्तर 309.36 आरएल मीटर था, जो अब 310.82 आरएल मीटर हो गया है। पिछला मानसून बांध को लबालब नहीं कर सका था। लेकिन इस बार आस जग रही है कि बांध में अच्छा पानी आ सकता है। पिछले साल एक सितंबर को बांध का जलस्तर 313.28 मीटर था, जिससे जयपुर, अजमेर और अन्य स्थानों को लगातार जलापूर्ति हो रही है। पिछले मानसून बांध में कुल 6 टीएमसी पानी की आवक ही हो सकी थी। जबकि अब तक की बारिश में 5 टीएमसी पानी आ चुका है।