बीकानेर एसपी के नए आदेशों से अपराध जगत में मची खलबली,1000 अपराधी खाकी के रडार पर, खुलेंगी इनकी जुर्म-कुंडली

बीकानेर एसपी के नए आदेशों से अपराध जगत में मची खलबली,1000 अपराधी खाकी के रडार पर, खुलेंगी इनकी जुर्म-कुंडली

बीकानेर@जागरूक जनता। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने ज्वाइनिंग के बाद ली गई पहली अपराध संगोष्ठी में एसपी योगेश यादव ने सर्किल ऑफिसर्स व थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार चोर, नकबजनी, चैन स्नैचर, अवैध हथियार रखने वालों सहित बदमाश प्रवृत्ति के ऐसे एक हजार अपराधियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खिलाफ 8-10 मुकदमें दर्ज हैं। यादव ने इनमें से हिस्ट्रीशीट खोलने के लायक अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलने के आदेश दिए हैं। वहीं अन्य सभी के डोजियर खोलने के आदेश दिए हैं। एसपी के इस आदेश के बाद अपराध जगत सदमे में है । सूत्रों की माने तो, जैसे ही एसपी के आदेशों की भनक अपराधियों को लगी, दर्जनों अपराधी भूमिगत हो गए है ।

क्या होती है डोजियर
डोजियर किसी व्यक्ति के आपराधिक रिकॉर्ड की फाइल होती है। इसके तहत अपराधियों की पूर्ण जानकारी रखी जाती है। कोई अपराधी क्या काम कर रहा है, नया अपराध तो नहीं कर रहा, कहां रह रहा है, इन सबकी जानकारी फाइल करते हुए उन पर निगरानी रखी जाती है। हालांकि हाइकोर्ट के निर्देशानुसार इन्हें पाबंद नहीं किया जा सकता। 

झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी यादव ने जमानत पर चल रहे पुराने आदतन अपराधियों पर नजर रखने को कहा है। अगर जमानत पर चल रहे अपराधी किसी तरह के अपराध में अब भी लिप्त हैं तो उनकी जमानत खारिज करवाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में जुआ सट्टा, अवैध शराब, अवैध हथियार आदि के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करने हेतु कहा है। इसके अतिरिक्त झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के खिलाफ 182/211 की कार्रवाई अमल में लाने का महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किया गया है।
यादव ने वांछितों व ईनामी बदमाशों की धरपकड़, कच्ची व अवैध शराब निर्माताओं पर शिकंजा कसने सहित कच्ची बस्तियों, होटल व ढ़ाबों के नियमित निरीक्षण के निर्देश भी जारी किए हैं। 

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत, आईटी सेक्टर 2025 में पैदा करेगा 4.5 लाख से ज्यादा नई नौकरियां

भारत के आईटी सेक्टर में भर्तियों में 2025 की...

जिस दिन परामर्श उसी दिन होगी पैथोलॉजी जांच, मरीज को नहीं आना होगा दूसरे दिन

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध सभी...

संपूर्ण अजमेर संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ – देवनानी

नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ जयपुर। अजमेर के जवाहर...