बीकानेर : एसपी चन्द्रा की टीम का अवैध धंधों पर बड़ा वार, काले जगत में मची खलबली, खून को पानी बना देने वाली खेप के फिर जुड़े पंजाब से तार…

Date:

-नारायण उपाध्याय

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर की पहली महिला दबंग एसपी प्रीति चन्द्रा ने जब से बीकानेर एसपी का पदभार सम्भाला है, तब से अपराधियों का मानो अमन चैन लुट सा गया है । एसपी चन्द्रा के निर्देश पर बीकानेर पुलिस टीम अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है इससे काले धंधे में लिप्त बदमाशों में खलबली सी मची हुई है । गणतन्त्र दिवस के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा रात्रि गश्त व नाकाबन्दी के ऑर्डर प्रदेश में दिए गए है, इसकी पालना में एसपी प्रीति चन्द्रा ने जिले के तमाम एसएचओ को रात्रि गश्त व हाइवे पर नाकाबन्दी के आदेश दे रखे है । बीकानेर पुलिस अपने कप्तान द्वारा मिले आदेशो पर लगातार 2 दिनों से अलर्ट मोड़ पर सख्ताई से कारवाई कर रही है । जिसमे कोलायत पुलिस ने रात्रिकालीन नाकाबन्दी के दौरान मंगलवार को कार सवार दो तस्करों को दबोच कर खून को पानी बना देने वाली हजारों की तादाद में नशीली गोलियों को जब्त किया है । थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया एसपी प्रीति चन्द्रा से मिले रात्रिकालीन नाकाबन्दी के ऑर्डर मीले थे, तुरन्त इसकी पालना करवाई गई और हाइवे पर सांखला फाण्टा पर नाकाबन्दी की गई । इस दौरान सफेद रंग की कार गाडी होण्डा सिटी नं . DL 3 CE 0015 फलौदी की तरफ से आयी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे , कार की तलाशी ली गई तो कार में 28500 अवैध प्रतिबन्धित नशे की टेबलेट मिली, जब्त की गई अवैध नशीली गोलियां बाड़मेर से पंजाब को ले जाई जा रही थी जिस पर पुलिस टीम ने कार सवार दोनो तस्करों को दबोच लिया । पकड़े गए तस्करों की पहचान अग्रेज सिंह पुत्र भोलासिंह निवासी माधे रोड बस्ती गाजियाना पीएस निहालसिंह जिला मोगा व जसविन्द्र सिंह पुत्र तारासिंह निवासी नथाणा पाल गुदड पीएस नरसाणा पंजाब के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने गोलियों को बाड़मेर से लाना व पंजाब ले जाना बताया । पुलिस ने आरोपी तस्करों को अपनी गिरफ्त के लेकर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर की जांच विक्रम सीआई थानाधिकारी नाल को सौंप दी है । वंही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की जाएगी । इस पूरी कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी अजयकुमार उनि, मय हेडकांस्टेबल आनंद सिंह, कॉन्स्टेबल सोमराज, रामदास, अशोक, बलराम आदि शामिल रहे । नशीली गोलियों के अवैध धंधों का पहले से नाता.. अब तक बीकानेर में अवैध नशीली गोलियों की जितनी भी खेप पकड़ी गई उसमे से अधिकांश तस्कर पंजाब के थे,और सभी बाड़मेर से सप्लाई लेकर आना बता चुके है, ऐसे में अगर बाड़मेर के बड़े सप्लायर के यंहा दबिश दी जाए तो शायद इस काले धंधे पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...