बीकानेर : अन्नदाता ने भरी हुंकार, विशाल टैक्टर्स रैली लेकर उतर पड़े सड़कों पर, केंद्र सरकार की जिद तोड़ने पर उतारू किसान, शहर में टैक्टर्स ही टैक्टर्स…


कृषि विधेयकों के विरोध में आज जिला मुख्यालय पर किसानों ने एकता दिखाते हुवे केंद्र सरकार के विरुद्ध बीकानेर में विशाल टैक्टर रैली निकाली गई । जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से किसान अपने टेक्टरों के साथ बीकानेर की सड़कों पर उतर आए ।

बीकानेर@जागरूक जनता । कृषि विधेयकों के विरोध में आज जिला मुख्यालय पर किसानों ने एकता दिखाते हुवे केंद्र सरकार के विरुद्ध बीकानेर में विशाल टैक्टर रैली निकाली । जिसमे जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से किसान अपने टेक्टरों के साथ बीकानेर की सड़कों पर उतर आए । जंहा अनुमानित लगभग एक हजार ट्रैक्टर्स के साथ लंबी रेलमपेल के साथ जोशीले नारो से लबरेज किसानों ने शहर की सड़कों पर जाम के हालात पैदा कर दिये । कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारी चाक चौबंद नजर आए,चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान बड़ी मुस्तैदी से दटे हुवे थे । संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले महिपाल सारस्वत और रामनिवास कूकणा के नेतृत्त्व में संचालित इस रैली में बड़ी संख्या में किसान और किसान नेता शामिल रहे । कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हुई यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए डूंगर महाविद्यालय परिसर में पहुंची, जहां किसान नेताओं ने कृषि बिलों के विरुद्ध आंदोलन को एकजुट होकर लडने पर सहमति जताई । किसान नेता महिपाल सारस्वत ने कहा कि हम पूरी तरह से संयुक्त किसान मोर्चे के साथ हैं । आंदोलन को अहिंसा और शांति के साथ चलाएंगे । केंद्र सरकार ने अगर जिद धार रखी है तो हम भी कम नहीं है । किसानों के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देंगे । किसान नेता रामनिवास कूकणा ने कहा कि कृषि बिलों की वास्तविकता भयावह है, सरकार को इसे लेना ही होगा । इस टैक्टर रैली के माध्यम से हमने संदेश दे दिया है । इस तरह के आंदोलन हर जिले में होंगे ।
इस अवसर पर प्रभुराम गोदारा, रामगोपाल बिश्नोई, जामसर सरपंच इमरान शाह, सिकंदर शाह, कच्ची आढ़त संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल, जयदयाल डूडी, चेतराम थालोड़, पूर्व प्रधान भंवर गारसिया, भंवर गोरसिया, ख्यालीराम सुथार, कृष्ण गोदारा, धर्मवीर गोदारा, तोलाराम गोदारा, प्रभुराम गोदारा, रामप्रताप सियाग, प्रेम महरिया आदि शामिल हुए । सभा का अध्यक्षता मुन्नीदेवी गोरसिया ने की । कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हुई यह रैली भीमसेन सर्किल से पुलिस लाइन चौराहा, पंडित धर्मकांटा, कोठारी अस्पताल, डूडी पेट्रोल पंप, जस्सूसर गेट, रोशनी घर चौराहा, फड़बाजार, मुख्य डाकघर, केइएम रोड, पब्लिक पार्क, रवींद्र रंगमंच होते हुए डूंगर महाविद्यालय पहुंची । रास्ते में किसान नेताओं ने मेजर पूर्णसिंह और चंद्र चौधरी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर : एसपी चन्द्रा की टीम का अवैध धंधों पर बड़ा वार, काले जगत में मची खलबली, खून को पानी बना देने वाली खेप के फिर जुड़े पंजाब से तार...

Tue Jan 26 , 2021
-नारायण उपाध्याय बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर की पहली महिला दबंग एसपी प्रीति चन्द्रा ने जब से बीकानेर एसपी का पदभार सम्भाला है, तब से अपराधियों का मानो अमन चैन लुट सा गया है । एसपी चन्द्रा के निर्देश पर बीकानेर […]

You May Like

Breaking News