बीकानेर वासी हो जाएं सावधान: एक दिन में दो धोखाधड़ी के मामले आए सामने, पुलिस जुटी जांच में…

बीकानेर@जागरूक जनता। नयाशहर थाने में सोमवार को दो अलग-अलग धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए है जिसमे एक मामला फाइनेंस सुविधा मुहैया करवाने वाले के ऑफिस में रखे चैक को जालसाजी करके धोखे से दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिया । तो वंही दूसरा मामला भी ठीक इसी तरह का है जिसमे आरोपियों ने चैक में फर्जी राशि लिखकर बैंक में अनादरित करवा दिया । इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस ने दोनों मामलों में अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है ।

पहला मामला परिवादी सुरेंद्र सोनी पुत्र बच्छराज सोनी नागौर हाल सुनारों की बड़ी गुवाड़ निवासी ने नयाशहर पुलिस थाने में दो नामजद आरोपियों श्यामसुंदर सोनी निवासी लक्ष्मी कटला डीमलाइट रेस्तोरेंट के पास, विश्वकर्मा गेट निवासी जगदीश प्रसाद सोनी सहित दो तीन अन्य आरोपियों के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके फाइनेंस ऑफिस में रखे चैक को धोखे से चुराकर बैंक में से रुपए निकाल लिए । वंही आरोपियों ने उसकी फोटो में अनर्गल बाते लिखकर फेसबुक पर सार्वजनिक करके उसे मानसिक परेशान किया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 156(3) सीआरपीसी के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर अशोक कुमार को सौंपी है।

वंही दूसरा मामला भी हूबहू एक जैसा है, इस सम्बंध में परिवादी डागा चौक निवासी गिरिराज पुरोहित ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी है । परिवादी ने पुलिस को बताया कि एमडीवी कॉलोनी निवासी आरोपी राजेश आचार्य ने उसके साथ धोखे से चैक लेकर उसे बैंक में अनादरित करवा दिया । पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश आचार्य के खिलाफ 156(3) सीआरपीसी के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सब-इंस्पेक्टर वेदपाल यादव को सौंपी है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...