बीकानेर : जमीन विवाद में जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बीकानेर@जागरूक जनता। बीते जून माह में नोखा थानांतर्गत इलाके में जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को नोखा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते अपने साथियों के साथ दूसरे पक्ष के मदनलाल के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया था जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई । इस सम्बंध बीते माह की 4 जून को पीड़ित मदनलाल के भाई नोखा के वार्ड 6 नम्बर निवासी छगनलाल पुत्र सांवताराम नाई ने नोखा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे आरोप लगाया कि उसका भाई मदनलाल 4 जून को उसके घर पर आया हुआ था देर रात्रि 01.30 से 02.00 बजे के आस पास मोहल्ले के काशीराम पुत्र जेठाराम भार्गव वेदप्रकाश पुत्र गिरधारीराम भार्गव व ओमप्रकाश, राजूराम पुत्रगण धन्नाराम दर्जी व 15-20 अन्य व्यक्तियों ने हथियारों से लैस होकर उसके भूखण्ड में घुस गए और आरोपी काशीराम ने मेरे भाई मदनलाल नाई के सिर पर जान से मारने की नियत से पत्थर से वार किया तथा कशीराम के साथ आये वेदप्रकाश, ओमप्रकाश, राजूराम ने भी मारपीट की व पत्थर फेंके । परिवादी छगनलाल ने बताया कि इस दौरान हमारे परिवार के लोगों द्वारा हो हल्ला करने पर उक्त लोग लोग यह कहते हुये कि तुमने कोर्ट से स्टे लिया है, हम मौका रिपोर्ट नहीं होने देगें तथा वहां से भाग गये । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच श्रवणकुमार सउनि को सौंपी।

एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के सुपरविजन में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व एक पुलिस टीम गठित की गई । टीम ने आरोपियों के आरोपियों के ठिकानों का पता लगाकर मंगलवार को तीन आरोपियों काशीराम पुत्र जेठाराम जाति भार्गव,वेदप्रकाश पुत्र गिरधारीलाल जाति भार्गव, ओमप्रकाश पुत्र धन्नाराम दर्जी निवासीगण कानपुरा बस्ती नोखा को दबोच कर कड़ी पूछताछ की तो आरोपियों ने जानलेवा हमला करने का जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद तीनो आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया जंहा से तीनों को जेल भेज दिया गया।

इस टीम को मिली सफलता
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में श्रवणकुमार सउनि,सौभाग्यसिंह सउनि,हेमसिंह कानि, कैलाश कानि, आदि ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...