नौ वर्ष पूर्व लापता हुवा बालक मिला मजदूर बना, किया जा रहा था प्रताड़ित, जामसर थाना क्षेत्र से आया सनसनीखेज मामला
बीकानेर@जागरूक जनता । आज तक आप और हमने फिल्मी कहानियों में सुना था कि अमुक बच्चे के माता पिता की मौत के बाद बच्चा लापता हो जाता है, फिर काफी सालों के बाद उसके रिश्तेदार को उसका पता चलता है… कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र का सांमने आया है जिसमे नौ वर्ष से लापता एक बालक को प्रताड़ना देकर बंधुआ मजदूर बनाकर रखने का सनसनीखेज केस जामसर थाने में दर्ज हुआ है । लापता हुए बालक के मामा नाल बड़ी, नाल निवासी पुरखाराम मेघवाल ने लाड़ेरा निवासी बेगाराम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार उसकी बहन की मौत करीब 13 वर्ष व उसके जीजा रामलाल की मौत करीब नौ वर्ष पहले हो गई थी। परिवादी की बहन व जीजा की मौत के बाद उसका भांजा लापता हो गया। उसकी खूब तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। परिवादी के अनुसार उसके गांव के एक व्यक्ति ने जानकारी दी है कि उसका भांजा लाड़ेरा निवासी बेगाराम जाट के यहां हैं। जहां उससे पशु चराने का काम करवाया जाता है तथा भयंकर प्रताड़ना दी जाती है। परिवादी ने भांजे को बेगाराम के कब्जे से मुक्त करवाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जामसर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 374 व 344 आईपीसी सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच प्रशिक्षु आरपीएस जरनैल सिंह कर रहे हैं।
..
..