बीकानेर@जागरूक जनता। फाइनेंस कंपनी को लाखों की चपत लगाने और 420 करने का मामला खाजूवाला थाने में दर्ज हुआ है ।आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी से गाड़ी फाइनेंस करवाकर किश्ते ना भरकर कंपनी को लाखों का नुकसान पहुंचाया है साथ ही गाड़ी को भी खुर्द बुर्द कर दिया । इस आशय की लिखित शिकायत फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि ने खाजूवाला पुलिस को दी है। खाजूवाला पुलिस थाने से मिली सूचना के अनुसार जयपुर स्थित एस के फिनकॉर्प लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि बलविंद्र सिंह ने तावनिया कॉलोनी खाजूवाला निवासी तीन नामजद आरोपियों सुरेश पुत्र जीतराम भोपा, अनोपा देवी पत्नी दुसाराम भोपा, बिरुराम पुत्र हंसराज भोपा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। तीनो पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि इन्होंने उसकी फाइनेंस कंपनी से गाड़ी किश्तों पर खरीदी और किश्ते नही चुकाई और गाड़ी को खुर्द बुर्द कर दिया जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ । कंपनी प्रतिनिधि की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ भादसं 420, 406, 120बी के तहत मामला दर्ज जांच हेडकांस्टेबल महेंद्रसिंह को सौंपी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।