बीकानेर नम्बर RJ07CA6636 कार का सीकर के पास हुआ भयंकर एक्सीडेंट, कार में सवार 6 में पांच की दर्दनाक मौत


सीकर@जागरूक जनता। सीकर के रींगस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -52 पर कार पुलिया से नीचे जा गिरी। शनिवार देर शाम हुए इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को रींगस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों की शिनाख्त सीकर के पास के गांव से हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घनाग्रस्त कार बीकानेर नम्बर की है, लेकिन हादसे का शिकार हुए सभी मृतक सीकर के पास के गांव के रहने वाले थे।

रीगस पुलिस के अनुसार हादसा बावड़ी ठिकरिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पुलिया पर हुआ। सीकर से जयपुर की ओर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल  होने जा रहे थे इसी दरम्यान कार अनियंत्रित होकर पुलिया से निचे गिर गई। पुलिया से नीचे गिरने पर जोर की आवाज हुई। स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे। तभी मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार 5 लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकाला। गंभीर हालत में सभी को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। इनमें एक बालक 15/16 साल का है। वहीं अन्य की अनुमानित उम्र 25 से 35 वर्ष है। वहीं एक अन्य अभी घायल हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीडूंगरगढ़ वासियों को मिलेगी अत्याधुनिक लैब की सुविधा,लाईफ सेविंग लेब का पीबीएम सुप्रीमो ने किया उद्धघाटन

Sat Sep 18 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। श्रीडूंगरगढ़,कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास निर्मल कुमार पुगलिया के व्यावसायिक परिसर में लाईफ सेविंग लेब का भव्य शुभारंभ पी बी एम अस्पताल के अधीक्षक और संभाग के प्रमुख चिकित्सक डा परमिंदर सिरोही के कर कमलो […]

You May Like

Breaking News