बीकानेर@जागरूक जनता। आजकल सभी लोग शोशल मीडिया से जुड़े हुए है व सभी इसका पूरा इस्तेमाल करते है लेकिन कभी-कभी इसका गलत उपयोग हो जाने से आप एक बड़ी समस्या में भी फंस सकते है, ऐसा ही एक मामला बीकानेर के मोहल्ला पंजाबगिरान में रहने वाले याकूब अली जिसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई होने का मामला सामने आया है। इस्तगासे से सदर पुलिस थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। इस्तगासे में आरोप लगाया है कि श्रीकांत प्रसाधन कंपनी साउथन लैब प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना, संदीप दत्ता नेशनल सेल्स मैनेजर श्रीकांत प्रसाधन कंपनी, वैगैटेश कंपनी साऊथन लैब प्राईवेट लिमिटेड जनरल मैनेजर ने ठगी करने का ऑनलाइन धंधा बना रखा है। जो कि सामान कंपनी का होना बताकर उससे 50 हजार रुपए सामान ऑर्डर बुक करवाया। परिवादी का आरोप है कि सामान का पैसा उसके द्वारा एडवांस में जमा करवाने के बावजूद आज तक माल नहीं भेजा। कंपनी का पता भी फर्जी अंकित कर रखा है। परिवादी ने बताया कि एक षड्यंत्रपूर्वक गैंग बनाकर कूटरचना से ठगी कर रहे हैं। उसके साथ भी 50 हजार रुपए की ठगी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।