बीकानेर में कल आधे से ज्यादा क्षेत्रों में तीन घण्टे से ज्यादा रहेगी बिजली कटौती, देखे एरिया..


बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220kV सागर सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु कल 30 जनवरी रविवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 07:30 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी।

जिसमे म्यूजियम सर्किल, जयपुर रोड, कोठी न. 30 सादुल गंज, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 1,2,3,4,5,6,7,8 , अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्या नगर, पटेल नगर, मरूधर कॉलोनी, पवनपुरी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, करनी नगर, सेक्टर-67, एक्स रे गली, डी आर एम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, ट्रेफिक थाना, पटेल नगर पंचशती सर्किल, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचेरी, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, तीर्थम, मेंहरों का बास, कोरियों का मौहल्ला, आकाशवाणी, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, हरीजन बस्ती, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजिसा बास, नवल सागर आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रिको कॉलोनी, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर), करनी नगर, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, इन्द्रा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, भूटृट्टों का कुआं, उरमूल सर्किल, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, सुभाषपुरा, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, सोनारों की बगीची घोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेल्वे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा, वेटेनरी हास्पिटल, बांदा बास, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, खजांची भवन, चौपडा कटला, राजगढ, फोरटिज हास्पिटल, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, चन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, हिम्मतसर एगीक्लचर, हिम्मतसर गांव, रायसर एग्रीक्लचर, रायसर गांव, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाई पास, आजाद नगर, रानीसर बास, विवेक नगर, पंजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, चौखूटी, कमला कॉलोनी, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, भागवानों का मौहल्ला, गिरिषियों का मौहल्ला, रोशनी का चौराहा, दैनिक भास्कर, अगुना चौक, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, तिलक नगर, वैशाली पूरम, मण्डा कॉलोनी, राज नगर देव नगर, कीन कॉलेज, वसुन्धरा कालोनी, शिव बाड़ी का चौराहा, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, हरिजन बस्ती, शिव बाड़ी गांव, हरिजन बस्ती, केईएम रोड, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, चौतीना मौहल्ला, उदयरामसर गांव, उदयरामसर रेल्वे स्टेशन, उदयरामसर एग्रीक्लचर, शर्मा कॉलोनी, सोनारों की बगीची, घोबी तलाई, बांदा बास, काली माता मंदिर, छीपों का मोहल्ला, भगवानपुरा, कायान नगर, रोड न. 7, भेरूजी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, चौपडा कटला, राजगढ़ ऑफिस, आखों का अस्पताल, फोरटिज हास्पिटल, रिलायंस फ्रेश आदि एरिया प्रभावित रहेगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आमजन से रूबरू हुए ऊर्जा मंत्री, सुने अभाव-अभियोग

Sat Jan 29 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को सर्किट हाउस में आमजन के अभाव अभियोग सुने और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से बीकानेर और श्रीकोलायत के लोग […]

You May Like

Breaking News