बीकानेर@जागरूक जनता। नोखा पुलिस ने विगत एक माह पुराने जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । यह गिरफ्तारी आईजी व एसपी के निर्देशन में हाल ही में चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ के अभियान के अंतर्गत की गई है । विगत 16 जुलाई को देसलसर निवासी 24 वर्षीय परिवादी नारायण पुत्र हरिकिशन छींपा ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि बीती रात को करीब 10:30 बजे वह और उसका भाई अपनी दुकान जो कि जांगलू रोड़ पर है उसको बन्द कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इतने में पूर्वनियोजित तैयारी के साथ एकराय होकर कार में सवार देसलसर निवासी बजरंगलाल पुत्र जैताराम, प्रहलादराम पुत्र पन्नाराम जाट व उनके साथ 3 अन्य व्यक्ति हथियारों से लेस होकर आये और दुकान में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया । परिवादी ने बताया इस हमले में उसे व उसके भाई को गम्भीर चोटें आई । यही नही आरोपियों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ कर जाते समय गल्ले से 12 हजार रुपये लूटकर ले गए, वंही बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी को लाठी सरियों से तोड़ दिया । जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ रहे थे । इस दरम्यान जिले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को नोखा पुलिस की विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जानलेवा हमले के फरार आरोपी देसलसर निवासी 24 वर्षीय आरोपी प्रहलाद पुत्र पन्नाराम जाट को दस्तयाब कर थाने लाया गया जंहा पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस के अनुसार आरोपी से प्रकरण की घटना के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है, आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में चलाये जा रहे भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत एडिशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार व नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के निकट सुपरविजन में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल हैड कांस्टेबल रामेश्वरलाल, कांस्टेबल हरिनाथ,प्रवीण आदि ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।