बीकानेर@जागरूक जनता। उत्थानएवर फाउंडेशन के फाउंडर गोविंद भादू ने कहा कि उत्थानएवर फाउंडेशन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है, उत्थानएवर फाउंडेशन व्यक्तिगत विकास से सामाजिक विकास की संकल्पना पर कार्य कर रहा है यह बात आज उत्थानएवर फाउंडेशन की तरफ से होटल मरुधर पैलेस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में संस्था के संस्थापक गोविन्द भादू ने कही।
उन्होंने बताया कि उत्थानएवर फाउंडेशन की मुख्य अवधारणा है प्रोत्साहन से उत्थान है जिसके अंतर्गत समय-समय पर सघन वृक्षारोपण करवाकर प्रकृति की देखभाल की जाती है, साथ ही बालिका साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन करवा कर बच्चियों के आत्मविश्वास को मजबूत करने की कोशिश की जाती है, समय-समय पर संगीत के कार्यक्रम करवाकर नवोदित प्रतिभाओं को मंच उत्थानएवर फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है, समय-समय पर योग शिविरों का आयोजन करवा कर हमारे देश के पारंपरिक योग  से अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, देश के युवा सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर और उत्थानएवर फाउंडेशन के फाउंडर  गोविंद भादू अपने साथ एक मिशन लेकर चल रहे हैं जिसका उद्देश्य है देश के युवाओं को अपनी सामर्थ्य के प्रति जागरूक करना जिससे वे अपने भाग्य के निर्माता स्वयं बन सके
उत्थानएवर फाउंडेशन के इस वक्त चार कैंपेन चल रहे हैं सेव नेचर, इंस्पायर टैलेंट,योगा फॉर हेल्थ एवं लीड योर लाइफ जिनके जिनके अंतर्गत भविष्य में आने को प्रोग्राम किए कार्यक्रम जैसे योग  शिविर चलाकर, सघन वृउपस्थित रहे।क्षारोपण करवा कर, प्रतिभाओं को मंच देकर, वह मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन करा कर समाज में परिवर्तन लाने की कोशिश जारी रहेगी उत्थानएवर फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में आने वाले समय में अनेकों कार्यक्रम करवाए जाएंगे जिनका उद्देश्य सामाजिक उत्थान होगा।इस दौरान संचालनकर्ता नरेश मीर भी उपस्थित रहे ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related