बड़ा हादसा : तेज बारिश के चलते मकान ढहा, परिवार के आठ सदस्य मलबे में दबे,चीख पुकार मची…

Date:

बड़ा हादसा : तेज बारिश के चलते मकान ढहा, परिवार के आठ सदस्य मलबे में दबे,चीख पुकार मची…

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के महाजन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से अब मकान धराशायी होने लगे हैं। शनिवार शाम को शेरपुरा गांव में बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढहने से परिवार के आठ सदस्य मलबे में दब गए। गनीमत रही कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी सदस्यों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जानकारी के अनुसार शेरपुरा में शनिवार शाम को हुई तेज बरसात से मलकीत सिंह बावरी के कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई। घटना के समय मलकीत सिंह की पत्नी बिरमा देवी, 3 से 12 साल तक के बच्चे मनप्रीत, रिया, जसवीर, देवेंद्र व रितिका और 21 वर्षीय राकेश मकान के अंदर थे। मकान की छत गिरने से सभी सदस्य मलबे के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे व सभी सदस्यों को मलबे के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की जानकारी मिलते ही हल्का पटवारी इमीचंद कूकना मौके पर पहुंच गए व सभी घायलों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार शुरू करवाया। पटवारी कूकना ने बताया कि फिलहाल सभी सदस्य खतरे से बाहर है। अस्पताल स्टाफ द्वारा घायलों की मरहम पट्टी की गई। पटवारी कूकना ने बताया कि छत गिरी उस समय सभी सदस्य एक तरफ हो गए जिससे एंगल, गार्टर आदि उनके ऊपर नहीं गिरे। वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। पटवारी ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देते हुए मामले से अवगत करवाया है। घटना की जानकारी पर महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल हुसैन भी मौके पर पहुंचे व पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...