भिवाड़ी पुलिस की पूछताछ, अंजू बोली- भारत में ही बसना चाहती हू

अंजू की हर दिन कोई न कोई खबर आती है। इन दिनों अंजू को लेकर काफी चर्चा का माहौल बना हुआ है। अंजू के पाकिस्तान से लौटने के बाद ये चर्चा और तेज हो गई। अब ताजा अपडेट यह है कि पाकिस्तान से लौटी अंजू उर्फ फातिमा से भिवाड़ी पुलिस ने सोनीपत में जाकर बयान दर्ज किए।

अलवर. अंजू की हर दिन कोई न कोई खबर आती है। इन दिनों अंजू को लेकर काफी चर्चा का माहौल बना हुआ है। अंजू के पाकिस्तान से लौटने के बाद ये चर्चा और तेज हो गई। अब ताजा अपडेट यह है कि पाकिस्तान से लौटी अंजू उर्फ फातिमा से भिवाड़ी पुलिस ने सोनीपत में जाकर बयान दर्ज किए। बीते एक सप्ताह से अंजू के भिवाड़ी लौटने का इंतजार हो रहा था। लेकिन अंजू नहीं आई। भिवाड़ी पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए संपर्क किया तो अंजू ने अपने वकील के जरिए मेल कराया और भिवाड़ी पुलिस को पूछताछ के लिए सोनीपत में ही बुलाया।

न्यायालय परिसर में बयान लिए
सोनीपत में भी अंजू ने भिवाड़ी पुलिस को अपने निवास की जानकारी नहीं दी है, पुलिस ने उससे न्यायालय परिसर में बयान लिए हैं। जांच के लिए बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है।

पति अरविन्द ने दर्ज रिपोर्ट में अंजू को पीड़ित और नस्रुल्लाह को आरोपी बताया
अंजू के पति अरविन्द ने चार अगस्त को भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था। अरविन्द ने दर्ज रिपोर्ट में अंजू को पीड़ित और नस्रुल्लाह को आरोपी बताया था। शिकायत में बताया था कि मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर अपने झांसे में लेकर नसरुल्लाह ने पाकिस्तान में बंधक बना लिया है। पति की इस शिकायत के आधार पर भिवाड़ी पुलिस ने अंजू से पूछताछ की। पूछताछ में अंजू ने जो बयान दिए हैं, उसमें स्वेच्छा से पाकिस्तान जाने की बात कही है।

कानून की जानकारी नहीं
अंजू ने कहा है कि मैं ईसाई हूं, मुझे कानून की जानकारी नहीं थी कि पहले पति से तलाक के बाद ही दूसरी शादी कर सकते हैं या नहीं।

भारत में ही बसने की बात कही
अंजू ने बताया कि नसरूल्लाह के परिवार में शादी थी। मैं पासपोर्ट वीजा के आधार पर बॉर्डर पार करके गई थी और वैसे ही आई हूं। मेरे वापस लौटने पर सरकारी एजेंसियों ने भी मेरी जांच की है, जैसे गई थी वैसे ही वापस आई हूं। पुलिस पूछताछ में अंजू ने नसरूल्लाह से निकाह की बात भी स्वीकार की है। इसके साथ ही अंजू ने अब भारत में ही बसने की बात कही है। थानाधिकारी वीरेंद्रपाल ने बताया कि अंजू ने जो बयान दिए हैं उसके आधार पर जांच की जा रही है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...