केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत द्वार आयोजित केकड़ी में राष्ट्रीय समुह गान प्रतियोगिता उत्साह और उमन्ग के साथ संपन्न हुई। परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि केकड़ी शहर के अजमेर रोड़ स्थित पटेल आदर्श उच्च माध्यमिक विद्या निकेतन में देशभक्ति संस्कृतिगीतों और राजस्थानी लोक गीतों पर आधारित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान, संस्कृत समुह गान एवं लोकगीत प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 8 अक्टूबर रविवार प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ किया गया जो देर रात 8.30 तक चला । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात महिला सदस्यो द्वारा राष्ट्रगीत गाया गया। सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगीता कार्यक्रम में अध्यक्ष उत्तर पश्चिम क्षेत्र के वित्त सचिव राकेश गुप्ता, मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह राठौड़ एवं क्षेत्रीय परिवेक्ष भवानी शंकर गोड़ , प्रांतीय संयोजक श्याम कुमावत, प्रांतीय संयुक्त महासचिव राजकुमार बंगाड मंचासीन रहे । केकड़ी शाखा के सदस्यों ने मंचासीन अथितियो का तिलक लगा कर व दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया गया। शाखा के वरिष्ठ सदस्य महावीर पारिक ने बताया कि प्रांत स्तर की राष्ट्रीय समुह गान प्रतियोगीता में राजस्थान मध्य प्रांत के राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, ब्यावर, विजयनगर, केकड़ी, नसीराबाद, नाथद्वारा, किशनगढ़, गंगापुर की शाखाओं से कुल 22 विद्यालयों के 231 विद्यार्थीयो ने इस प्रतियोगीत मे भाग लिया। प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न की गई जिसमें प्रथम चरण में राष्ट्रीय हिंदी समूह गान द्वितीय चरण में संस्कृत समूह गान व तीसरे चरण में राजस्थानी लोकगीतों पर प्रतिभागीयो ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक श्याम कुमावत ने परिणामों की घोषणा की जिसमे राष्ट्रीय समूह गान हिन्दी गायन मे प्रथम स्थान पर सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बापूनगर भीलवाड़ा (प्रताप शाखा) द्वितीय स्थान पर श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा (नाथद्वारा शाखा) तृतीय स्थान पर प्रेसिडेंसी स्कूल (अजमेर मुख्य) संस्कृत समूह गान मे प्रथम प्रेसीडेंसी स्कूल अजमेर द्वितीय स्थान पर सेंट्रल एकेडमी बापू नगर भीलवाड़ा तृतीय स्थान पर प्रज्ञा स्कूल विजयनगर रही राजस्थानी लोकगीत मे प्रथम अग्रवाल बालिका विद्यालय किशनगढ़ मुख्य, द्वितीय स्थान सेंट्रल एकेडमी बापूनगर भीलवाड़ा एवं तृतीय स्थान पर अमित बोलिया विधालय गंगापुर शाखा रही। प्रतियोगिता मे कोटा से आये संगीत स्वर विशेषज्ञ बृजेश दाधीच, शरद तेलंग, एवम तृषा झां निर्णायक के रूप मे अपना योगदान दिया। प्रकल्प प्रभारी आभा बेली ने बताया कि इस प्रांतीय स्तर के आयोजन को लेकर संगठन मे काफी उत्साह नजर आया, महिला मण्डल की बहनो ने बाहर से आई सभी टीम प्रभारियो व विधार्थियो का स्वागत किया। प्रातीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, प्रांतीय सहसंयोजक सतनारायण जोशी, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी पंकज अग्रवाल, समर शर्मा दिशा निर्देशन निरंतर मिलता रहा। कार्यक्रम मे कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी, संरक्षक रामनरेश विजय, शिव प्रकाश गर्ग, वरिष्ठ सदस्य बंशीलाल जांगिड़, विकास रत्न गोपाल लाल वर्मा, यशवंत बेली, कैलाशचंद जैन, यज्ञनारायण सिह शक्तावत, राजेंद्र न्याती, विमल कोठारी, डॉक्टर विष्णु कुमार तेली , सर्वेश विजय, मुकेश नुहाल, नंद किशोर तिवाडी, गुलाब सोमानी, अनिल राठी, गोविंद गर्ग, निहालचंद मेडतवाल , राजेश लखोटिया श्याम माहेश्वरी , तेजराज मेवाड़ा , महिला प्रमुख ममता विजय आभा बेली, सरोज नरूका, संगीत विजय, राधा विजय, अक्षबाला कोठारी, नीलम मंत्री,सकुंतला बियानी, राधा माहेश्वरी, श्यामा बियानी, सुमन जैन, अंजू शास्त्री, ज्योति विजय , मंजु बलाई, अरुणा माहेश्वरी, रेखा मंत्री सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन अजमेर जिला अध्यक्ष दिलीप पारिक एवम स्थानीय कवियत्री मंजु गर्ग ने किये। कार्यक्रम के अंत मे शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।