बांठिया का किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति कि घोषणा मे भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहयोजक गणपत बांठिया प्रदेश कार्यसमिति मे सदस्य नियुक्त होने पर बांठिया का स्वागत अभिन्दन किया गया।रविवार को नगर के नगर परिषद सभापति के निजी कार्यालय मे स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

बालोतरा @ जागरूक जनता. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति कि घोषणा मे भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहयोजक गणपत बांठिया प्रदेश कार्यसमिति मे सदस्य नियुक्त होने पर बांठिया का स्वागत अभिन्दन किया गया।रविवार को नगर के नगर परिषद सभापति के निजी कार्यालय मे स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान व नगर परिषद सभापति सुमित्रा देवी जैन ने शिरकत की।

बांठिया ने उद्धबोधन मे कहा कि प्रदेश कार्यसमिति मे मुझे सदस्य के रूप में चुना उसके लिए मै धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ व मै प्रदेश कार्यसमिति मे निष्ठा पूर्वक खरा उतरूंगा।वही इस मौके पर नगर परिषद के पार्षद गण व नगर के गणमान्य मौके पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम मे एक एक कर सभी गणमान्य नागरिकों ने बांठिया का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।इस दौरान उपसभापति प्रतिनिधि नैनाराम सुन्देशा, नगर अध्यक्ष अमराराम सुन्देशा जिला मंत्री भरत मोदी, वरिष्ठ पार्षद पुष्पराज चौपडा, पार्षद कान्तिलाल हुण्डिया, पार्षद रोहित जैन,पार्षद कान्तिलाल घांची,रमेश पुरी,सुनिल वैष्णव, सावलराम भाटी,सवाईराम,उदाराम,अरूण सांलेचा, बाबुलाल भंसाली,मुकेश सेठिया, राजु खण्डेलवाल, सुरेश जैन साबिर भाई आदि उपस्थित थे

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्वाद शुद्धता और सेहत पहला लक्ष्य – रामावतार अग्रवाल

श्याम मसाले लाए हैं l देश में पहली बार...

संभल मस्जिद मामला : सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक

शुक्रवार को संभल जिला हाई अलर्ट पर है और...