Bank Holidays: जुलाई में बैंक रहेंगे 15 दिन बंद, लिस्ट चेक कर निपटा लें जरूरी काम

आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्‍ट के अनुसार, जुलाई में 9 दिन बैंकों में छुट्टी होने के कारण यह बंद रहेंगे। इसके अलावा 6 दिन बैंकों में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के चलते कामकाज नहीं होगा।

नई दिल्ली। बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो सबसे पहले बैंक की छुट्टियों का पता करना चाहिए। कई बार बैंक बंद है या चालू यह पता लगाए बिना ही कई बहुत से लोग बैंक पहुंच जाते है। बैंक बंद होने के कारण कई जरूरी काम अटक जाते है। इस प्रकार से ग्राहकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। आइए जानते है अगले महीने यानी जुलाई में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे।

15 दिनों बैंकों का कामकाज नहीं होगा
आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्‍ट के अनुसार, जुलाई में 9 दिन बैंकों में छुट्टी होने के कारण यह बंद रहेंगे। हालांकि, यह छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं रहेंगी। यह छुट्टियां अलग-अलग जगहों में अलग-अलग रहेंगी। इसके अलावा 6 दिन बैंकों में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के चलते कामकाज नहीं होगा। इस तरह से जुलाई के महीने में कुल 15 दिन तक बैंकों का कामकाज नहीं होगा।

आइए जानते हैं कहां, कब-कब बंद रहेंगे बैंक …
— 4 जुलाई 2021 :— रविवार
— 10 जुलाई 2021 :- दूसरा शनिवार
— 11 जुलाई 2021 :- रविवार
— 12 जुलाई 2021 :- सोमवार – कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल)
— 13 जुलाई 2021 :- मंगलवार – भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)
— 14 जुलाई 2021 :- द्रुकपा त्शेची (गंगटोक)
— 16 जुलाई 2021 :- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)
— 17 जुलाई 2021 :- खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
— 18 जुलाई 2021 :- रविवार
— 19 जुलाई 2021 :- गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)
— 20 जुलाई 2021 :- मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में)
— 21 जुलाई 2021 :- बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)
— 24 जुलाई 2021 :- चौथा शनिवार
— 25 जुलाई 2021 :- रविवार
— 31 जुलाई 2021 :- शनिवार – केर पूजा (अगरतला)

शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बैंक
इन छुट्टियों के अलावा 4 जुलाई, 11 जुलाई, 18 जुलाई और 25 जुलाई को भी रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 जुलाई और 24 जुलाई को दूसरा और चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। जिसके कारण बैंकों का कामकाज नहीं हो जाएगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...