‘बांग्लादेशी मुसलमानों ने हिंदू परिवारों पर किया हमला’, पाकुड़ जिले की घटना पर बोले मरांडी

झारखंड के पाकुड़ जिले में एक लड़की की ‘आपत्तिजनक वीडियो क्लिप’ वायरल होने के बाद घटनाक्रम इतनी तेजी से बदला कि कई गांव सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गए।

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले के एक इलाके में 2 समुदायों के बीच झड़प के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मरांडी ने आरोप लगाया है कि पाकुड़ में बांग्लादेशी मुसलमानों ने हिंदू परिवारों पर हमला किया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को हुई झड़प के बाद शुक्रवार को इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण थी और पुलिस ने हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिंसा में घायल हो गए थे 2 पुलिसकर्मी

उप-मंडल पुलिस अधिकारी डी. एन. आजाद ने बताया कि उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुक्रवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। बता दें कि गुरुवार को तारानगर, इलामी और नवादा पंचायत क्षेत्रों में हुई हिंसा के दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और पुलिस की एक गाड़ी को नुकसान पहुंचा था। पुलिस ने कहा कि एक समुदाय की लड़की की ‘आपत्तिजनक वीडियो क्लिप’ दूसरे समुदाय के एक युवक द्वारा अपलोड किए जाने के बाद यह झड़प शुरू हुई थी। बुधवार को लड़की के परिवार वालों ने युवक की पिटाई की थी।

बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के की मां अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन वह हाथापाई में गिर गई। गुरुवार को युवक के मां की मौत हो जाने की अफवाह फैली। इसके बाद एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के घरों और दुकानों पर हमला कर दिया। इसे लेकर झड़प हो गई। इस बीच बीजेपी के झारखंड के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि पाकुड़ में बांग्लादेशी मुसलमानों ने हिंदू परिवारों पर हमला किया। उन्होंने पुलिस से हमलावरों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 12 November 2025

Jagruk Janta 12 November 2025Download

National हाइवे पर एयरफोर्स के जगुआर और सुखोई-30 ने भरी उड़ान

ये तीसरी बार है, जब इस हाईवे पर एयरफोर्स...

जिम्मेदार चैनल ऐसी झूठी News कैसे फैला सकते हैं-हेमा मालिनी

Dharmendra News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के...