पांचू पुलिस का अपराध जगत पर एक और शॉट, सीआई बिश्नोई ने तीन वर्षों से अंडरग्राउंड तस्कर को बिल से दबोचा
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर एसपी प्रीति के सुपरविजन में जिला पुलिस एक पर एक पुराने मामलों का पटाक्षेप करने में तूफान की तरह लगी हुई है, जंहा एक बार फिर पांचू पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए करीब तीन वर्षों से फरार चल रहे तस्कर को दबोचा है । यह कार्यवाही पांचू थानाधिकारी सीआई विकास बिश्नोई के निर्देशन में की गई है । थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया वर्ष 2018 जून माह में पांचू के तत्कालीन थानाधिकारी द्वारा ट्रक टेलर की तलाशी में परिवहन किये जा रहे कुल 937 किलो डोडा पोस्त व 4.500 किलोग्राम अफीम सहित ट्रक टेलर को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिसमे आरोपी तस्कर ओमप्रकाश पुत्र भगीरथ निवासी जैसला फरार हो गया था । सीआई बिश्नोई ने बताया एसपी चन्द्रा द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर हाल ही में चलाए जा रहे अभियान के तहत इस केस की गहनता से पड़ताल की गई । इस दौरान खाकी के खुफिया तंत्र की मदद से आरोपी की लोकेशन पता की गई, और मौका मिलते ही करीब तीन वर्षो से फरार चल रहे आरोपी ओमप्रकाश को पांचू पुलिस मय टीम ने दबोच लिया । आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उसे 25 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है, रिमांड अवधि में पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ी पूछताछ की जाएगी ।
इस टीम को मिली सफलता…
थानाधिकारी विकास बिश्नोई के निर्देशन में कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश,हेतराम, गोपालराम, रामस्वरुप आदि टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।
।
।