कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ़ जिले भर में काटे चालान,जिला कलक्टर के निर्देश पर देर रात हुई कार्यवाही


कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ़ जिले भर में काटे चालान,जिला कलक्टर के निर्देश पर देर रात हुई कार्यवाही

बीकानेर@जागरूक जनता। कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाने और इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बुधवार देर रात जिले भर के अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार नोखा की उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा और तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ जैन चौक, कटला चौक, नवली गेट, सदर बाजार और घण्टा घर क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वाले पांच लोगों के खिलाफ चालान काटे। तहसीलदार ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ पांच-पांच सौ तथा एक के खिलाफ दो सौ रुपये का चालान किया गया। इसी प्रकार पूगल के उपखण्ड अधिकारी महेंद्र सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बाजार क्षेत्र का औचक विजिट किया और एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए। खाजूवाला में उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह, तहसीलदार गिरधारी सिंह ने थानाधिकारी के साथ मास्क नहीं लगाने वाले 15 लोगों के विरुद्ध दो-दो सौ रुपये के चालान काटे। उधर बज्जू में तहसीलदार बाबूलाल ने आमजन को मास्क लगाने की समझाइश की। इसी प्रकार लूणकरणसर में उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख और तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों में औचक किया तथा मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखने की समझाइश की और नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ चालान किए गए।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना ने लगाई कार्यक्रमों में सेंध : होली एवं शब-ए-बारात पर सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम नहीं होंगे आयोजित

Wed Mar 24 , 2021
कोरोना ने लगाई कार्यक्रमों में सेंध : होली एवं शब-ए-बारात पर सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम नहीं होंगे आयोजित जयपुर@जागरूक जनता। राज्य में कोविड-19 के संक्रमण फैलाव में वृद्धि को देखते हुए गृह विभाग के 21 मार्च, 2021 के आदेश के […]

You May Like

Breaking News