चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर की जय चित्तौड़ किसान उत्पादक कंपनी द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित


  • 1235 शेयरधारकों के शेयरधारक आधार के साथ, कुल 43 लाख से अधिक का टर्नओवर
  • हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना में 5 एफपीओ ने वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए 1.99 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार

चित्तौड़गढ़. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् किसान उत्पादक संगठनों, एफपीओ की वार्षिक आम सभा आयोजित की गयी। चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर की जय चित्तौड़ किसान उत्पादक संगठन की सभा हिन्दुस्तान जिं़क के उप प्रमुख सीएसआर विशाल अग्रवाल, सीएसआर एवं बायफ टीम की उपस्थिती में आयोजित की गयी, बैठक में 200 किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत एफपीओ के मुख्यकार्यकारी अधिकारी जयप्रताप सिंह ने सत्र में जय चित्तौड एफपीओ के दृष्टिकोण और मिशन का एक संक्षिप्त परिचय दिया, जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 के लिए व्यावसायिक उपलब्धि पर प्रकाश डाला। साथ ही आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एफपीओ बिजनेस प्लान, निदेशक चुनाव एवं बोनस शेयर वितरण पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में एफपीओ के अध्यक्ष नगरी के राजेन्द्र कीर, उपाध्यक्ष बिलिया के मीठ्ठू लाल लोधा, भैरूलाल मेनारिया एवं एफपीओ का निदेशक मण्डल उपस्थित था।

समाधान परियोजना द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 के तहत एफपीओ की स्थापना कर किसानों को सशक्त बनने की ओर अग्रसर है। ये संगठन कृषि आदानों की खरीद, उत्पादन, कटाई, ग्रेडिंग, एकत्रीकरण और कृषि उपज के विपणन में किसानों का सहयोग करते हैं। कार्यक्रम सामुदायिक संगठनों के पोषण और एफपीओ के नेतृत्व वाले विकास के माध्यम से बाजार आधारित पूर्व और बाद की सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है। समाधान पहल के तहत, हिंदुस्तान जिंक ने 4 जिलों में 5 एफपीओ स्थापित किए हैं, जिससे 5300 से अधिक शेयरधारक लाभान्वित हुए हैं। वित्त वर्ष 2022-2023 में परिचालन शुरू करते हुए,एफपीओ ने शेयरधारक आधार और रुपये के कारोबार के साथ 1.99 करोड़ के टर्नओवर की उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल की जो की मील का पत्थर है।

जय चित्तौड़ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने चित्तौड़गढ़ में मिनरल मिक्सचर लघु उद्यम स्थापित किया है जो मिनरल मिक्सचर पशु आहार पूरक का उत्पादन करता है एवं वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 37.69 लाख रुपये का व्यवसाय किया है। समाधान, आजीविका सृजन के लिए एक एकीकृत सस्टेनेबल आजीविका परियोजना संयोजन बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण है जिसका लक्ष्य सितंबर 2016 से दक्षिण राजस्थान के 5 जिलों को सम्मिलित करते हुए कृषि, पशुधन हस्तक्षेप और किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से कृषक समुदायों के हित में सुधार करना है।

इसके अतिरिक्त, घाटावली माताजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने उदयपुर जिले के देबारी में कृषि सेवा केंद्र और गौयम डेयरी उद्यम की स्थापना की है। यह उद्यम देशी गायों का दूध एकत्र करता है और बिलोना घी, मक्खन दूध, दही, पनीर और खोया का उत्पादन करता है, जिसका विपणन गौयम ब्राण्ड से किया जाता है। डेयरी माइक्रो-एंटरप्राइज ने वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान 56.95 लाख रुपये का व्यवसाय किया।

एफपीओ के माध्यम से, किसानों को न केवल अपनी खेती की लागत के प्रबंधन में आशा की एक नई किरण मिली, बल्कि उन्हें बाजार की कीमतों के बारे में भी नियमित जानकारी मिलती रही और वे सामूहिक रूप से बाजार पहुंच और उत्पाद से संबंधित चुनौतियों पर काबू पाते हुए अपनी उपज बेचने के लिए बेहतर मूल्य निर्धारण निर्णय लेने में सक्षम हुए। ये उपलब्धियाँ राजस्थान में सस्टेनेबल कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और किसानों की आजीविका बढ़ाने में हिंदुस्तान जिंक और उसके भागीदारों के समर्पण को दर्शाती हैं। समाधान कार्यक्रम समुदायों को सशक्त बनाने और क्षेत्र में कृषि के लिए एक उज्जवल भविष्य के निर्माण में प्रगति की ओर बढ़ रहा है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तम ब्रह्मचर्य की विशेष आराधना के साथ व्रत उपवास रखेंगे जैन श्रद्धालु

Wed Sep 27 , 2023
अनन्त चतुर्दशी के साथ दशलक्षण पर्व का समापन बहुत से मिले हुए पदार्थ में से किसी एक पदार्थ को जुदा करने वाले हेतु को लक्षण कहते हैं जो सबसे भिन्न हो जो सबसे अलग दिखे ऐसा जो हेतु है पहचान […]

You May Like

Breaking News