- 24 मार्च से होगी क्रमिक अनशन की शुरुआत
- विभिन्न कर्मचारी संगठन होंगे क्रमिक अनशन में शामिल
पिछले एक माह से अधिक समय से आंदोलनरत पटवारियों को अब अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने अपना समर्थन दिया है। महासंघ के अध्यक्ष आयुदान सिंह कविया और महामंत्री तेज सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पटवारी संघ (RAJASTHAN PATWAR SANGH) के बैनर तले आंदोलनरत पटवारियों को नैतिक समर्थन देने के लिए महासंघ 24 मार्च से 31 मार्च तक शहीद स्मारक पर क्रमिक धरना दिया जाएगा। 24 मार्च को प्रदेश की सभी जिला शाखाओं के माध्यम से मांगों के समर्थन में ज्ञापन देकर सरकार को यह संदेश दिया जाएगा कि प्रदेश में किसी भी कर्मचारी आंदोलन को कुचलने के प्रयास को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि पटवार संघ की मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो महासंघ प्रदेश स्तरीय बैठक कर आगामी रणनीति तय करेगा। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ, 24 मार्च को राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, 25 मार्च को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, शिक्षक संघ प्रगतिशील, 26 मार्च को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ, 27 मार्च को राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक कृषि स्नातक संघ, 28 मार्च को राजस्थान कानूनगो संघ और 29 मार्च को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, राजस्थान आयुर्वेद परिचारक संघ, राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन, 30 मार्च को राजस्थान वाहन चालक कर्मचारी संघ और 31 मार्च को राजस्थान भू मापक भू निरीक्षक संघ के पदाधिकारी और कर्मचारी धरने पर बैठेंगे।