अहमदाबाद विमान हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि अभी शुरुआती रिपोर्ट सामने आई है। फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ साफ होगा।

गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू का कहना है कि फाइनल रिपोर्ट सामने आने के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा। एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के हादसे का शिकार होने के बाद एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई गई। इस रिपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट की जांच की जा रही है, लेकिन हादसे की वजह फाइन रिपोर्ट में ही साफ होगी। एएआईबी ने 15 पन्नों की शुरुआती रिपोर्ट दी है।
राममोहन नायडू ने लिखा, “यह एक प्रारंभिक रिपोर्ट है, मंत्रालय में हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं। हम एआईबीबी के साथ उनकी किसी भी आवश्यक सहायता के लिए समन्वय कर रहे हैं। हम आशा कर रहे हैं कि अंतिम रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी ताकि हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकें। मुझे सच में विश्वास है कि हमारे पास पायलटों और चालक दल के मामले में पूरी दुनिया में सबसे अद्भुत कार्यबल है। पायलट और चालक दल विमानन उद्योग की रीढ़ हैं।”
पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की गई- राममोहन नायडू
नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर कहा कि वह फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। फाइनल रिपोर्ट के बाद ही निष्कर्ष निकलेगा। इस बीच उन्होंने दावा किया, “इस हादसे की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है। ये अभी प्रारंभिक रिपोर्ट है। मंत्रालय रिपोर्ट का एनालिसिस कर रहा है। इसके ऊपर टिप्पणी करना तब ठीक होगा जब फाइनल रिपोर्ट सामने आएगी। हम AAIB से कोऑर्डिनेट कर रहे हैं, जो भी मदद चाहिए होगी हम उन्हें देंगे। AAIB प्राइमरी इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी होगी और हम उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही फाइनल रिपोर्ट आएगी।” AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, “यह एक प्राथमिक रिपोर्ट है और जांच जारी है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) एक स्वायत्त निकाय है, जो अच्छा काम कर रहा है।”
12 जून को क्या हुआ था?
12 जून की दोपहर एयर इंडिया के विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन रनवे से टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया था। यह विमान एक मेडिकल कॉलेज के हस्टल से टकराया था। प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 की मौत हो गई थी। वहीं, हॉस्टल में मौजूद लोग भी मारे गए थे। इस हादसे में 250 से ज्यादा लोग मारे गए।