कमला हैरिस को “उपराष्ट्रपति ट्रंप” कहने के बाद अब बाइडेन ने जेलेंस्की को कह दिया “प्रेसिडेंट पुतिन”, राष्ट्रपति को ये क्या हो गया?


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जुबान इस बीच लगातार फिसल रही है। इससे राष्ट्रपति चुनाव से पहले उनकी बौद्धिक क्षमता और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। वैसे भी उनकी 81 वर्षीय उम्र को लेकर शुरू से सवाल उठ रहे हैं। मगर अब उन्होंने जेलेंस्की को पुतिन के नाम से संबोधित करके बवाल बढ़ा दिया है।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जुबान लगातार चुनाव से पहले सिर्फ फिसल ही नहीं रही, बल्कि वह बड़ा ब्लंडर भी कर रहे हैं। इससे बाइडेन के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। अपनी पार्टी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पहले एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने “उपराष्ट्रपति ट्रंप” कह कर संबोधित किया तो लोग हैरान रह गए। मगर यह दिलचस्प वाक्या सिर्फ यहीं खत्म नहीं होना था। एक अन्य कार्यक्रम में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मौजूदगी में बाइडेन दूसरा बड़ा ब्लंडर भी कर गए। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को प्रेसिडेंट पुतिन कहकर संबोधित कर दिया। बाइडेन के मुंह से यह सुनकर स्वयं जेलेंस्की भी भौचक्के रह गए। हालांकि बाद में बाइडेन ने अपनी गलती सुधार ली और उन्हें दोबारा जेलेंस्की कहकर संबोधित किया।

पहली प्रेसिडेंशियल बहस में पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप से मात खाने के बाद और अपनी 81 वर्ष की उम्र को लेकर बाइडेन पहले ही निशाने पर हैं। यहां तक कि उनकी पार्टी के नेता ही उनकी बढ़ती उम्र के कारण राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद को हटा लेने की मांग करते आ रहे हैं। हालांकि बाइडेन ने साफ कर दिया है कि वह ही इस पद के लिए सबसे उपयुक्त डेमोक्रेट्स हैं, जो डोनॉल्ड ट्रंप को हरा सकते हैं। मगर इस दौरान बाइडेन के ब्लंडर ने बवाल मचा दिया है। इससे उनके विरोधियों को भी बाइडेन पर तंज कसने का लगातार मौका मिल रहा है।

जेलेंस्की को क्यों कहा पुतिन
राष्ट्रपति बाइडेन प्रेस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की उनके साथ मौजूद थे। बाइडेन ने जेलेंस्की की ओर इशारा करते हुए कहा कि “प्रेसिडेंट पुतिन” मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की को हराने जा रहा हूं। यह सुनते ही जेलेंस्की भी हैरान रह गए। इसके बाद बाइडेन ने अपनी त्रुटि सुधारते हुए कहा कि मेरा ध्यान पुतिन को पराजित करने पर है। बृहस्पतिवार को नाटो शिखर सम्मेलन में बाइडेन ने गलती से यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को अपने रूसी दुश्मन व्लादिमिर पुतिन के रूप में पेश कर दिया। हालांकि 81 वर्षीय बाइडेन ने तुरंत खुद को सुधार लिया। तब ज़ेलेंस्की ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह पुतिन से “बेहतर” हैं। बता दें कि अभी दो सप्ताह पहले डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ जोरदार बहस प्रदर्शन के बाद इस गलती ने बाइडेन की मानसिक तीक्ष्णता के बारे में चिंताओं को बढ़ा दिया है।

विश्व नेताओं ने बाइडेन पर की ये टिप्पणी
वाशिंगटन में शिखर सम्मेलन में नाटो-यूक्रेन समझौते की घोषणा करते हुए बाइडेन ने कहा, “और अब मैं इसे यूक्रेन के राष्ट्रपति को सौंपना चाहता हूं, जिनके पास जितना दृढ़ संकल्प है उतना ही साहस भी है।उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पुतिन को हराने जा रहे हैं। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की – मेरा ध्यान पुतिन को हराने पर है, हमें इसके बारे में चिंता करनी होगी। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने राष्ट्रपति की नवीनतम गलती के बाद कहा, “जुबान फिसल जाती है, और यदि आप हर किसी पर कड़ी नजर रखेंगे, तो आपको बहुत कुछ मिलेगा।” फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि बाइडेन “प्रभारी” प्रतीत हुए, जबकि ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि वह “अच्छे फॉर्म में थे।” लेकिन उनकी नवीनतम मौखिक चूक इससे बुरे समय में नहीं आ सकती थी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

'बेटे की शहादत पर मिला 'कीर्ति चक्र' बहू ने छूने भी नहीं दिया', शहीद Captain Anshuman Singh के परिवार का दावा, तेरहवीं के बाद ही चली गयी थी…, स्थायी पते में लखनऊ से बदलकर गुरदासपुर किया

Fri Jul 12 , 2024
पिछले साल जुलाई में सियाचिन में आग लगने की घटना में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने दावा किया है कि उनकी बहू स्मृति सरकार द्वारा उनके बेटे को मरणोपरांत प्रदान किया गया कीर्ति चक्र, उनके फोटो एलबम, […]

You May Like

Breaking News