केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जिला कलक्टर खजान सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभागार में नवगठित केकड़ी जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर खजान सिंह ने बताया कि राजस्व अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तरित किया जाए। राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत ली गई बैठकों के फोटो एवं वीडियो समय पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें । इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है । इसके संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जाए । इसका समय पर भोजन की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन में नरेगा एवं विद्युत विभाग की लंबित रही संख्या का समीक्षा कर रजिस्ट्रेशन पूर्ण कराए। राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए चलाई जा रही मोबाइल वेंस का समय-समय पर निरीक्षण करें । जिला शिक्षा अधिकारी को उड़ान एवं बाल गोपाल योजनाओं का सुचारू संचालन करने के निर्देश दिए गए। उड़ान योजना में वितरण के पैड्स एवं बाल गोपाल योजना में मिल्क पाउडर के स्टॉक , सप्लाई एवं लंबित सप्लाई की जानकारी मेंटेन रखने के निर्देश दिए गए। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का समय-समय पर निरीक्षण करने को निर्देशित किया गया । उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारियों को साप्ताहिक बैठक लेने को कहा गया । मासिक निरीक्षण एवं यात्रा कार्यक्रम जारी करने को कहा गया । साथ ही त्रिस्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली , उपखंड अधिकारी टोडारायसिंह नेहा मिश्रा , सहित राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।