शहीद दिवस पर होगा महारक्तदान शिविर, युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

धौलपुर (दीपू वर्मा) ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड 24×7 हेल्प धौलपुर संस्था द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर महारक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 23 मार्च को ब्लड बैंक परिसर, पुराना जिला चिकित्सालय, धौलपुर में आयोजित होगा।
ब्लड बैंक इंचार्ज मुकेश शर्मा ने रक्तदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंभीर रोगियों, गर्भवती महिलाओं और दुर्घटना पीड़ितों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन रक्त उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसलिए सभी युवाओं से आग्रह है कि इस महारक्तदान महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करें और मानवता की इस सेवा में योगदान दें।

संस्था के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि संस्था के सभी कोऑर्डिनेटर्स युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य में भाग लें। उन्होंने कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। यह रक्त न जाने कितनी जिंदगियों को बचा सकता है। हम युवाओं से विशेष रूप से अपील करते हैं कि वे इस अवसर को न गँवाएं और रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने में सहयोग करें।”

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

तू-तू, मैं-मैं के बीच ‘लड़ना है तो बाहर आ जा’, BAP विधायक ने बीजेपी सांसद को धमकाया….

बांसवाड़ा में बैठक के दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत...

जसोल Dham में Somnath ज्योतिर्लिंग के पावन अंश के दिव्य दर्शन

सनातन आस्था, आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक वैभव का ऐतिहासिक...

माउंट abu की पर्वतीय वादियों से शुरू हुआ aravli बचाओ अभियान

कांग्रेस के निर्मल चौधरी सहित कद्दावर नेता संयम लोढ़ा...