
धौलपुर (दीपू वर्मा) ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड 24×7 हेल्प धौलपुर संस्था द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर महारक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 23 मार्च को ब्लड बैंक परिसर, पुराना जिला चिकित्सालय, धौलपुर में आयोजित होगा।
ब्लड बैंक इंचार्ज मुकेश शर्मा ने रक्तदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंभीर रोगियों, गर्भवती महिलाओं और दुर्घटना पीड़ितों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन रक्त उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसलिए सभी युवाओं से आग्रह है कि इस महारक्तदान महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करें और मानवता की इस सेवा में योगदान दें।
संस्था के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि संस्था के सभी कोऑर्डिनेटर्स युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य में भाग लें। उन्होंने कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। यह रक्त न जाने कितनी जिंदगियों को बचा सकता है। हम युवाओं से विशेष रूप से अपील करते हैं कि वे इस अवसर को न गँवाएं और रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने में सहयोग करें।”