जागरूक जनता नेटवर्क। महाराष्ट्र समेत देशभर में कोरोना महामारी की धीमी पड़ रही रफ्तार के बीच एक नए वेरिएंट ने तहलका मचा दिया है । देश में इस खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन XE का पहला केस मुंबई में मिला है । बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह ने इस बात की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल और पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में नेक्स्ट जेनरेशन जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में 376 सैंपल की टेस्टिंग की गई । इसमें से 230 सैंपल मुंबई के निवासी थे । इसमें से एक मरीज में ओमीक्रोन XE वेरिएंट की पुष्टि हुई है । रिसर्चरों का मानना है कि ओमीक्रोन वैरिएंट के स्ट्रेन में बदलाव XE वैरिएंट के रूप में हुआ है । यह ओमीक्रोन की तुलना में 10 फीसदी अधिक ट्रांसमिसिबल हो सकता है ।
WHO की चेतावनी
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के XE वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है । डब्लूएचओ ने कहा कि XE वेरिएंट के बारे में पहली बार यूनाइटेड किंगडम में 19 जनवरी को पता चला था । अभी तक इसके 600 सिक्वेंसेज की रिपोर्ट आई है और पुष्टि भी हुई है । शुरुआती अध्ययनों के अनुसार , XE वेरिएंट BA.2 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है । हालांकि , इस वेरिएंट को लेकर हमें और ज्यादा अध्ययन करने की आवश्यकता है ।