देश में नए वेरिएंट ने दी दस्तक,WHO ने जारी की चेतावनी


जागरूक जनता नेटवर्क। महाराष्ट्र समेत देशभर में कोरोना महामारी की धीमी पड़ रही रफ्तार के बीच एक नए वेरिएंट ने तहलका मचा दिया है । देश में इस खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन XE का पहला केस मुंबई में मिला है । बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह ने इस बात की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल और पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में नेक्स्ट जेनरेशन जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में 376 सैंपल की टेस्टिंग की गई । इसमें से 230 सैंपल मुंबई के निवासी थे । इसमें से एक मरीज में ओमीक्रोन XE वेरिएंट की पुष्टि हुई है । रिसर्चरों का मानना है कि ओमीक्रोन वैरिएंट के स्ट्रेन में बदलाव XE वैरिएंट के रूप में हुआ है । यह ओमीक्रोन की तुलना में 10 फीसदी अधिक ट्रांसमिसिबल हो सकता है ।

WHO की चेतावनी
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के XE वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है । डब्लूएचओ ने कहा कि XE वेरिएंट के बारे में पहली बार यूनाइटेड किंगडम में 19 जनवरी को पता चला था । अभी तक इसके 600 सिक्वेंसेज की रिपोर्ट आई है और पुष्टि भी हुई है । शुरुआती अध्ययनों के अनुसार , XE वेरिएंट BA.2 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है । हालांकि , इस वेरिएंट को लेकर हमें और ज्यादा अध्ययन करने की आवश्यकता है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक से विवाद मंहगा पड़ा,एसपी ने एएसआई को किया लाइन हाजिर

Wed Apr 6 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। विधायक से विवाद के चलतेएएसआई को लाइन हाजिर किया गया है जिसके आदेश संभाग के हनुमानगढ़ जिले के एसपी डॉ. अजय सिंह ने जारी किए है। वंही एक और एएसआई को एसीबी में मामला दर्ज होने के बाद […]

You May Like

Breaking News