- यूनियन पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप की गंगापुरसिटी मुख्यालय को संचालन देने की मांग
गंगापुरसिटी. सोगरिया से नई दिल्ली के लिए 14 फरवरी से संचालित होने वाली नई यात्री गाड़ी संख्या 20451 व 20452 का संचालन गंगापुरसिटी मुख्यालय के रनिंग कर्मचारियों से कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से डीआरएम कोटा के नाम स्टेशन अधीक्षक केएल मीना को ज्ञापन सौंपा गया। लोको शाखा सचिव राजेश चाहर ने बताया कि गंगापुरसिटी रनिंग मुख्यालय के अधीन रनिंग स्टाफ की तुलना में गाडिय़ों का संचालन भार कम है। ऐसे में नई गाडिय़ों का संचालन गंगापुरसिटी को दिया जाना चाहिए। ज्ञापन के दौरान उपाध्यक्ष रघुराज सिंह, सहसचिव मोतीलाल, मनोज कुमार, शशि शर्मा, सुभाष मीना आदि उपस्थित रहे।
मिलेगी सुविधा
मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि 14 फरवरी से शुरू होने वाली यह टे्रन मंडल के लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, श्रीमहावीरजी, बयाना, भरतपुर व मथुरा आदि स्थानों पर रूकेगी। अभी कोटा से नई दिल्ली के बीच स्वर्ण मंदिर मेल के बाद कई घंटों तक कोई यात्री गाड़ी नहीं है। इस ट्रेन के संचालन से रेल यात्रियों को फायदा होगा।
.
.