बीकानेर@जागरूक जनता। नयाशहर थाना क्षेत्र में डूडी पेट्रोल पंप पर हंगामा और मारपीट की घटना सामने आई है । बताया जा रहा है कि तीन चार युवकों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ गालीगलौच व हाथापाई की, इस दौरान चार पांच युवक ओर आ धमके जिससे पंप पर दहशत का माहौल हो गया । घटना 4 फरवरी की रात बताई जा रही है। इस घटना को लेकर पम्प के मालिक भगवानाराम डूडी ने शनिवार को नयाशहर थाने में तीन नामजद व चार से पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट व उत्पात मचाने का मुकदमा दर्ज करवाया है । डूडी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल सवार तीन युवक रूपेंद्र, सांवरियो व लोकेश बिश्नोई आए, तीनो युवको ने आते ही पंप के सेल्समैन ओमप्रकाश बिश्नोई व जगाराम को गालियां निकालनी शुरू कर दी । विरोध जताने पर तीनो युवक मारपीट करने लगे। डूडी ने आरोप लगाया कि इस दौरान चार से पांच अन्य युवक आ धमके और सभी आरोपी युवक पंप पर उत्पात मचाने लगे, और वंहा खड़ी टाटा सफारी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया जिससे पंप पर दहशत का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने डूडी की शिकायत पर भादसं 323, 341,147,427,504,451 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच चंद्रजीत सिंह उप निरीक्षक को सौंपी है। गौरतलब है, बीते माह की 13 जनवरी को डूडी पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने फिल्मी स्टाइल में तेज रफ्तार के साथ गाड़ियों से पंप परिसर में दहशत फैलाई थी, इस दौरान पंप के कर्मचारी बाल बाल बचे थे, जिसके दृश्य पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे।