बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में प्लास्टर बनाने और प्लास्टर की मार्केटिंग करने वाली एक फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने छापे की कार्यवाही शुरू करने से शहर में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बीकानेर खारा स्थित फेक्ट्री पर चल रही है। बताया जा रहा कि इस यूनिट के अन्य जगह के प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग ने जांच की कार्रवाई शुरू कर रखी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सवेरे ही आयकर विभाग के 15 लोगों की टीम फैक्ट्री पर पहुंच गई और एक-एक करके रिकॉर्ड खंगालने लग गई। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को इस कंपनी के लेनदेन में आय छुपाने की संभावना नजर आई थी और इसी के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने यहां पर कार्रवाई की है, यह सकरनी प्रतिष्ठान अपना खुद का प्लास्टर ऑफ पेरिस मैन्युफैक्चर करता है वह अन्य अनेक फ़ैक्टरियों से प्लास्टर ऑफ पेरिस खरीद कर बेचता भी है , और इस छापे की कार्रवाई के चलते लोगों का फैक्ट्री पर आना जाना मना है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। बीकानेर व आसपास के क्षेत्र में जहाँ जहाँ भी इस ब्रांड का प्लास्टर ऑफ पेरिस बन रहा था तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया है आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार सकरनी ब्रांड जो कि पीओपी का बड़ा ग्रुप है तथा दिल्ली के हैं के कई प्रतिष्ठानों में आज आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई पुरे देश भर के इस समूह के प्रतिष्ठानों पर चल रही है।