बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में आज शाम अभी आई कोविड रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है। इस दूसरी रिपोर्ट में आए 31 पॉजिटिव को लेकर पूरा शहर आशंकित हो गया है । क्योंकि एक साथ इतने पॉजिटिव मिलना शहर में बीकानेर में इसे तीसरी लहर करार दिया जा रहा है । सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने जागरूक जनता से बातचीत में बताया कि इस रिपोर्ट के आने के बाद स्वास्थ्य टीमो को अलर्ट कर दिया गया है । जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर शहर में कुल 9 कन्टेन्टमेंट जॉन बनाए गए है जिसमे टीमों को इन घोषित कन्टेन्टमेंट जॉन में रवाना कर दिया गया है । डॉ मीणा ने बताया कन्टेन्टमेंट जोन में बल्लियों से बेरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद किया जाएगा ।
आज इन क्षेत्रों से मिले पॉजिटिव
ईदगाह बारी,आसानिया चौक, राजीव नगर, पवनपुरी, डागा सेठिया मोहल्ला, बिग्गा बास व देशनोक, जस्सूसर गेट, मुरलीधर, नत्थूसर बास, काकड़ा, बागड़ी मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, रत्ताणी व्यास चौक, साले की होली, आचार्य चौक, बड़ा बाजार, सुथारों की गुवाड़, ब्रह्मपुरी चौक, रामपुरा, पुलिस लाइन, बज्जू, शास्त्री नगर आदि एरिया से रिपोर्ट हुए है।