बीकानेर के युवाओं के लिए नया खतरा, भूल कर भी ना करे यह गलती, इस युवक ने बताई आपबीती, पढ़े खबर

बीकानेर के युवाओं के लिए नया खतरा, भूल कर भी ना करे यह गलती, इस युवक ने बताई आपबीती, पढ़े खबर

बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के युवाओं के लिए चिंता की खबर है क्योंकि एक बार इसकी चपेट में कोई आ गया तो समझो जिंदगी तमाशबीन और ब्लैकमेल होने जैसी बनाकर रह जाएगी। कुछ ऐसा ही माजरा बीकानेर के एक युवक के साथ हुआ है । इस युवक ने हिम्मत दिखाते हुए जागरूक जनता को फोन किया और नाम ना छापने की शर्त पर अपने साथ घटित हुई आपबीती सुनाई । युवक के अनुसार उसके दोस्त के पास फेसबुक मेसेज आया जिसमे एक नम्बर था जिस पर व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कहा गया । जब मोबाईल से कॉल किया गया तो सामने से किसी लड़की की आवाज सुनाई दी, फिर उस युवक ने फोन काट दिया तो वापिस वीडियो कॉल आई और उसने असेप्ट कर ली । उसके चंद मिनटों बाद उस नम्बर से एक वीडियो उस युवक के व्हाट्सएप पर आया और जब उस वीडियो को देखा तो उस लड़के के होश उड़ गए । युवक के अनुसार उस वीडियो में उसके साथ नग्न अवस्था मे एक लड़की के साथ चैट करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद उस नम्बर से वापिस कॉल आया और 5000 रुपए की डिमांड की गई और नही देने पर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी गई । इस घटना के बाद वह युवक सदमे में है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए कईयों को ब्लैकमेल होने से बचाने की पहल की है ऐसे में आमजन से अपील है कि वे इस तरह के अनजान फोन कॉल से सावधान रहें । वंही पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह इस तरह के मामलों के सामने आने के बाद उन्हें ट्रेसिंग कर शातिर गिरोह को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजे ताकि किसी का घर और जिंदगी बर्बाद होने से बच सके।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...