-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। फिल्मों की तर्ज पर पिस्टल के साथ जुर्म की दुनियां में घुसने की तैयारी में बैठे एक युवा का नशा नयाशहर पुलिस ने उतारते हुए धर दबोचा है । पकड़े गए आरोपी युवक दिनेश भार्गव की उम्र मात्र 22 वर्ष है । इस कार्रवाई को जिला एसपी योगेश यादव द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निर्देशन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय टीम ने अंजाम दिया है।
नयाशहर थानाधिकारी चारण ने बताया कि थाना क्षेत्र में उनकी टीम हर एक गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए ग्राउंड जीरो पर मुस्तैदी से डटी हुई थी, इसी दौरान सोमवार को अपने सूचना तंत्र से इत्तला मिली कि इलाके में एक संदिग्ध युवक की गतिविधियां कुछ ठीक नही लग रही । इस पर एक टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई । टीम ने नाथ जी का धोरा रोड़ पर घेराबंदी देकर धोरा बास आदर्श स्कूल के पास घड़सीसर, गंगाशहर निवासी 22 वर्षीय आरोपी दिनेश भार्गव पुत्र माणकचंद को दबोच लिया । पुलिस टीम ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल के साथ कारतूस पुलिस टीम ने बरामद किया है । पुलिस टीम ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर भादसं 3/25 (1-बी) (ए) आर्मस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है । आरोपी से पुलिस टीम गहनता से पूछताछ कर रही है, वंही आरोपी के बैकग्राउंड क्रिमिनल रिकॉर्ड को भी चेक किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इस पूछताछ में कई खुलासे हो सकते है, फिलहाल जांच जारी है।
टीम में यह रहे शामिल
नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में चन्द्रजीत सिंह भाटी उप निरीक्षक,गजेन्द्र सिंह चारण हैड कानि,मुखराम कानि एवं महेन्द्र कानि आदि ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।