उदयपुर@ jagruk janta। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘फिट राजस्थान-हिट राजस्थान’ विजन में “रन राजस्थान” को शामिल करते हुए घर घर इस संदेश को पहुंचाने के लिए 4000 किमी की दौड़ के संकल्प के साथ डूंगरपुर होते हुए शनिवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचे तनिष्क गौड़ का पारस चौराहे पर नारायण सेवा संस्थान की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि तनिष्क ने 1 अक्टूबर से अपनी यह संदेश यात्रा प्रारंभ की थी,वे इस दौरान राज्य 31जिलों की यात्रा करते हुए डूंगरपुर से उदयपुर पहुंचे।वे प्रतिदिन लगभग 100-125किमी की दौड़ करते हुए लोगों को मुख्यमंत्री के विजन से अवगत कराते हुए संतुलित आहार, व्यायाम और दौड़ का संदेश दे रहे हैं।
संस्थान की और से तनिष्क गौड़ का मेवाड़ी पगड़ी, शॉल, दुप्पटा और फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया।अग्रवाल ने उन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति और सामयिक संदेश की इस दौड़ के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह दौड़ न केवल एक संदेश है बल्कि बच्चों, युवाओं के स्वास्थ्य के लिए भी प्रेरणास्पद है।इस दौरान तनिष्क ने यात्रा के अनुभवों को सांझा किया। संस्थान ने यात्रा संयोजक दीपक गौड़ का भी सम्मान किया। विष्णु शर्मा हितैषी, भगवान प्रसाद गौड़, मानसिंह, फतेहलाल एवं मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।
.
.
.