BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक जारी:मोदी-शाह समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद, दोपहर 3 बजे PM देंगे जीत का मंत्र


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली स्थित NDMC कन्वेंशन सेंटर में चल रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत सभी बड़े नेता शामिल हुए हैं। जो केंद्रीय मंत्री या सदस्य दिल्ली में हैं, वो इस बैठक में सीधे तौर पर शामिल हुए हैं, बाकी सदस्य अपने प्रदेशों से वर्चुअली जुड़े हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली कार्यकारिणी की बैठक है, ऐसे में हर किसी की इस पर नजर बनी हुई है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन हो रहा है। PM मोदी दोपहर 3 बजे बैठक को संबोधित करेंगे, जिसके बाद मीटिंग खत्म होगी। कोरोना प्रोटोकॉल को हुए NDMC कन्वेंशन सेंटर में कार्यकारिणी के 124 सदस्य मौजूद रहेंगे। इनमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल हैं।

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारी पर विशेष चर्चा
बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों की तैयारी पर विशेष चर्चा होनी है। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी। कोरोना संक्रमण से जिन नेताओं और लोगों की असमय मौत हुई है, उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और शोक प्रस्ताव भी पारित होगा। इस दौरान टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार किए जाने का भी जिक्र होगा और वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी।

सफल वैक्सीनेशन कैंपेन की तारीफ में प्रस्ताव पास होगा
बताया जा रहा है कि बैठक में कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र सरकार की कामयाबी को लेकर उसकी तारीफ में प्रस्ताव पारित होगा। वैक्सीनेशन कैंपेन, देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी की पहल और उनकी सफल विदेश यात्रा की भी पार्टी प्रशंसा करेगी। इसके अलावा मीटिंग के दौरान देश की आर्थिक गतिविधियों में आए उछाल, रिकॉर्ड GST कलेक्शन को लेकर भी चर्चा हो सकती है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर : तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत,घायलों का पीबीएम में चल रहा इलाज..

Sun Nov 7 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो जनों की मौत हो गई वंही दो गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है जंहा उनका इलाज चल […]

You May Like

Breaking News