खबर अच्छी है, जो हवाई यात्रियों के लिए राहत देने वाली है. अभी तक कम संख्या में फ्लाइट संचालन से जूझ रहे हवाई यात्रियों को अब पर्याप्त संख्या में फ्लाइट मिल सकेंगी. जयपुर एयरपोर्ट से 28 मार्च से जब फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू होगा तो एक दर्जन नई फ्लाइट शुरू होंगी
जयपुर: खबर अच्छी है, जो हवाई यात्रियों के लिए राहत देने वाली है. अभी तक कम संख्या में फ्लाइट संचालन से जूझ रहे हवाई यात्रियों को अब पर्याप्त संख्या में फ्लाइट मिल सकेंगी. जयपुर एयरपोर्ट से 28 मार्च से जब फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू होगा तो एक दर्जन नई फ्लाइट शुरू होंगी. सबसे रोचक बात है कि जयपुर एयरपोर्ट से अब ‘रेड आई’ फ्लाइट्स भी संचालित होने लगेंगी.
‘रेड आई फ्लाइट्स’ विमानन जगत की भाषा में उन फ्लाइट्स को कहा जाता है जो देर रात्रि में संचालित होती हैं. अभी तक आमतौर पर जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन रात 10:30 बजते-बजते पूरा हो जाता है. इसके बाद फ्लाइट्स का संचालन तड़के सुबह 5 बजे से शुरू होता है. यानी रात के 6 से 7 घंटे की इस अवधि में फ्लाइट संचालन नगण्य रहता है. इस खाई को पाटने के लिए एयरलाइंस अब रात में संचालित होने वाली फ्लाइट लेकर आ रही हैं. चूंकि देर रात की इन फ्लाइट्स में यात्रियों की रात जागते हुए गुजरती है, ऐसे में विमानन भाषा में इन फ्लाइट्स को ‘रेड आई’ फ्लाइट्स का संबोधन दिया जाता है.
जयपुर हवाई अड्डे से 4 से 5 रेड आई फ्लाइट शुरू हो सकती हैं:
समर शेड्यूल में जयपुर हवाई अड्डे से 4 से 5 रेड आई फ्लाइट शुरू हो सकती हैं. इनमें से 3 फ्लाइट्स के संचालन का शेड्यूल फाइनल हो चुका है. इन 3 फ्लाइट्स को इंडिगो एयरलाइन शुरू करेगी. रेड आई फ्लाइट्स के शुरू होने से अब यात्रियों को देर रात में भी हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी और वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. समर शेड्यूल 28 मार्च से शुरू होगा, जो कि अक्टूबर माह के अंतिम शनिवार तक जारी रहेगा. नए शेड्यूल में करीब एक दर्जन नई फ्लाइट शुरू होंगी, जिससे यात्रियों को एक ही शहर के लिए हवाई यात्रा करने के अधिक विकल्प मिल सकेंगे. अभी एयरपोर्ट से रोज 42 फ्लाइट चल रही हैं, समर शेड्यूल में इनकी संख्या 55 के आस-पास हो सकती है.
इन 3 ‘रेड आई’ फ्लाइट्स का शेड्यूल फाइनल:
- फ्लाइट 6E-768 जयपुर से रात 12:10 बजे जाएगी, 2:40 बजे गोवा पहुंचेगी
- फ्लाइट 6E-778 गोवा से रात 3:15 बजे चलेगी, 5:45 बजे जयपुर आएगी
- फ्लाइट 6E-6029 मुम्बई से रात 12:25 बजे चलेगी, 2:10 बजे जयपुर आएगी
- फ्लाइट 6E-6031 रात 2:40 बजे जाएगी, 4:25 बजे मुम्बई पहुंचेगी
- फ्लाइट 6E-373 रात 11:15 बजे चलेगी, 1:45 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी
- फ्लाइट 6E-6273 रात 10:50 बजे बेंगलूरु से चलकर 1:20 बजे जयपुर आएगी
ये भी नई फ्लाइट शुरू होंगी:
- फ्लाइट 6E-7273 जयपुर से दोपहर 1 बजे जाएगी, 2:45 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी
- फ्लाइट 6E-7274 वडोदरा से दोपहर 3:20 बजे चलेगी, 5:05 बजे जयपुर आएगी
- फ्लाइट 6E-6154 दोपहर 12:50 बजे जाएगी, 2:20 बजे सूरत पहुंचेगी
- फ्लाइट 6E-237 शाम 7:10 बजे चलेगी, शाम 8:35 बजे जयपुर पहुंचेगी
- फ्लाइट 6E-7276 सुबह 9:10 बजे चलेगी, 10:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी
- फ्लाइट 6E-7273 सुबह 11:05 बजे चंडीगढ़ से चलकर 12:40 बजे जयपुर आएगी
- फ्लाइट 6E-116 दोपहर 1:45 बजे चलेगी, दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी पुणे
- फ्लाइट 6E-117 शाम 4:05 बजे पुणे से चलकर 5:55 बजे जयपुर आएगी
- फ्लाइट 6E-7275 रात 9:15 बजे चलेगी, रात 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी
- फ्लाइट 6E-7276 सुबह 7:15 बजे अहमदाबाद से चलकर 8:50 बजे जयपुर आएगी
खास बात यह भी है कि करीब ढ़ाई साल बाद वड़ोदरा के लिए फिर से फ्लाइट शुरू होने जा रही है. ढ़ाई साल पहले तक जेट एयरवेज एयरलाइन वड़ोदरा के लिए फ्लाइट संचालित करती थी. यह एकमात्र फ्लाइट जेट एयरवेज के बंद होने से बंद हो गई थी. इसके बाद किसी भी अन्य एयरलाइन ने वड़ोदरा के लिए फ्लाइट शुरू करने में रुचि नहीं दिखाई. वड़ोदरा के अलावा पुणे, सूरत, चंडीगढ़ और अहमदाबाद के लिए भी नई फ्लाइट शुरू होंगी. हालांकि इस बीच इंदौर के लिए एयर कनेक्टिविटी बंद हो जाएगी. अभी दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर फ्लाइट इंदौर के लिए रवाना होती है, लेकिन नए शेड्यूल में 28 मार्च से यह फ्लाइट नहीं चलेगी. अभी समर शेड्यूल के लिए 8 नई फ्लाइट्स का शेड्यूल फाइनल हो चुका है, उम्मीद जताई जा रही है कि अभी 4 से 5 और फ्लाइट्स का भी शेड्यूल तय होगा, जिससे हवाई यात्रियों को अधिक विकल्प मिल सकेंगे.