बीकानेर से ख़बर : दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो परिवारों का चिराग बुझा, पुलिस ने किया मामला दर्ज
बीकानेर@जागरूक जनता । सड़को पर कुछ लोग लापरवाही से गाड़ीयां इतनी तेज चलाते है जिससे इनकी चपेट में आने वालों को मौत के मुंह मे जाना पड़ता है । जिसके बाद मृतको के परिजन ताउम्र सड़क हादसे का दुःख झेलते है । रविवार को जिले में दो थाना क्षेत्रों में अलग अलग सड़क हादसों में दो जनों की असामयिक मौत हो गई । जिसमे एक हादसा श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है । इस सम्बंध में आडसर निवासी आमेगर पुत्र धर्मगर गुसाईं ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में कार चालक श्रीडूंगरगढ़ निवासी लाल सिंह पुत्र दीपसिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारी जिससे उसके साथी महावीर को गंभीर चोटे आई जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । परिवादी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया वह ओर मृतक महावीर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीकानेर आ रहे थे । इस दौरान जमीदारा होटल के पास आरोपी लाल सिंह ने तेज गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे महावीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच एचसी आवड़दान को सौंपी है ।
दूसरा सड़क हादसा नापासर थाना क्षेत्र का है जंहा आज सुबह सात बजे के करीब एक अज्ञात गाड़ी ने नोरंगदेसर निवासी अन्नाराम को गांव की मुख्य सड़क पर टक्कर मार दी जिससे अन्नाराम की मौत हो गई । इस सम्बंध में मृतक के पुत्र हेतराम ने अज्ञात चालक के खिलाफ नापासर थाने में रिपोर्ट दी है । पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर धारा 279, 304 ए के तहत अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एचसी सुखलाल को सौंपी है ।