प्रशासन पहुंचा द्वार, आपसी सहमति से करवाया खाता विभाजन
बीकानेर@जागरूक जनता। ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ के तहत मंगलवार को लूणकरणसर के सूई में आयोजित शिविर के दौरान खोडाला गांव के सह-खातेदार हेतराम, बृजलाल, साहबराम और चेतराम करनाणा ताल के खाता संख्या 30 में स्थित 100 बीघा भूमि का आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने पहुंचे।
शिविर प्रभारी लूणकरणसर के उपखण्ड अधिकारी द्वारा तहसीलदार को खाता विभाजन के लिए निर्देश प्रदान किए गए। जिसकी अनुपालना में तहसीलदार द्वारा शिविर स्थल पर ही पटवारी हल्का से प्रस्ताव तैयार करवाये गए और भू-अभिलेख निरीक्षक से जांच करवाकर मौके पर ही खाता विभाजन के आदेश पारित कर दिए।
आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाकर सह-खातेदार बेहद खुश हुए। ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ की प्रशंसा करते हुए सभी ने कहा कि यह शिविर उनके लिए वरदान साबित हुआ। दस वर्षों से सभी सह-खातेदार एक साथ तहसील कार्यालय में नहीं जा सके, जबकि प्रशासन ने अभियान के तहत उनके गांव में पहुंचकर आपसी सहमति से खाता विभाजन किया। उन्होंने कहा कि अब वे अपनी-अपनी भूमि का सुधार कर सकेंगे तथा अलग-अलग केसीसी बनवाकर पीएम किसान व आदान अनुदान जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।