बीकानेर@जागरूक जनता। रेंज आईजी व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के साथ कार्यवाही का दौर जारी है । जंहा रविवार को इस अभियान के तहत जिला स्पेशल सेल (डीएसटी) के खुफिया तंत्र से मिली सूचना के आधार पर नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ करीब 1किलो 320 ग्राम गांजा सहित आरोपी को दबोचा है ।
रविवार को डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियाँ को अपने खुफिया तंत्र से इत्तला मिली कि नाल थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त हो रही है । इस पर डीएसटी टीम तुरंत हरकत में आई और आसूचना को पुख्ता कर नाल थानाधिकारी को इत्तला दी गई । डीएसटी से मिली इत्तला पर नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह मय टीम के साथ डीएसटी की बताई गई लोकेशन पर करमीसर पहुंचे और दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ- गांजा 1 किलो 320 ग्राम के साथ करमीसर रामदेव मंदिर वार्ड 23 निवासी आरोपी 52 वर्षीय देवाराम पुत्र नानूराम जाट उम्र व 24 वर्षीय बाबूलाल पुत्र देवाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अनुसंधान जारी है।
उल्लेखनीय है, बीकानेर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक आईपीएस प्रफ्फुल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र कुमार इन्दौलिया एंव सीओ सदर पवन भदौरिया के निर्देशन में “ऑपरेशन प्रहार’’ के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
टीम में ये रहे शामिल-
डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियाँ, नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण, हरसुखराम सउनि, हेडकांस्टेबल पांचाराम, कॉन्स्टेबल राकेश, सुभाष, डीआर,श्रीकृष्ण टीम में शामिल रहे।