बीकानेर@जागरूक जनता। मोदी स्कूल और विश्वविद्यालय छात्राओं की शिक्षा को अनवरत जारी रखना चाहती है और इसी के मद्देनजर स्कूल एवं विश्व विद्यालय की कई स्तर पर छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति लेकर आई है, ताकि आर्थिक स्थिति किसी के भी शिक्षा में आड़े ना सके। यह बात लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रवीण झा ने बीकानेर के होटल सागर में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही । डीजीएम झा ने बताया कि मोदी स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर 30% छात्रवृत्ति की घोषणा की है। स्कूल स्तर पर छात्रवृत्ति की यह अनूठा पहल पूरे राज्य के लिए एक मिसाल है। झा ने बताया कि मोदी स्कूल आसपास के हर क्षेत्र से छात्राओं के लिए बस की सुविधा भी मुहैया करवाएगी जहां पर छात्राओं की संख्या 15 या उससे अधिक हो। स्नातक और स्नातकोत्तर की सभी छात्राओं को पिछली परीक्षा में प्राप्त अंकों के 50% तक छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन में प्रवीण झा, यूनिवर्सिटी के पीआरओ राजीव सिंह और राष्ट्रीय कैरियर परामर्शदाता चंद्रशेखर श्रीमाली उपस्थित थे।